IPL 2025 से पहले ईशान किशन के बल्ले ने मचाया धमाल, छक्के-चौकों की बारिश कर इतनी गेंदों जड़ डाला अर्धशतक

Published - 16 Mar 2025, 06:31 AM

ishan kishan

Ishan Kishan: आईपीएल 2025 के लिए सभी खिलाड़ियों ने कमर कस ली है। 22 मार्च से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में बल्लेबाज और गेंदबाज अपनी प्रतिभा से क्रिकेट फैंस के दिलों में जगह बनाना चाहेंगे। लेकिन इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से आईपीएल फ्रेंचाइजी के मन में डर पैदा कर दिया। हाल ही में खेले गए एसआरएच के इंट्रा-स्क्वाड मैच में ईशान किशन उनका बल्ला जमकर गरजा।

ईशान किशन के बल्ले ने उगली आग

ishan kishan

इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन काफी रोमांचक होने वाला है। इस साल कई धाकड़ खिलाड़ी नई टीम के लिए खेलते नजर आएंगे। वहीं, आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा ईशान किशन (Ishan Kishan) सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करेंगे। सीजन के शुरू होने से पहले ही उन्होंने अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी का ट्रेलर सबको दिखा दिया है। 15 मार्च को खेले गए सनराइजर्स हैदराबाद के इंट्रा स्क्वाड मैच में धुआंधार प्रदर्शन कर उन्होंने चेतावनी दे दी है कि वह किसी भी गेंदबाजों को नहीं बख्शेंगे।

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर लगाई छक्के-चौकों की झड़ी

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर पारी का आगाज किया। दोनों बल्लेबाजों ने गेंदबाजों ने तूफ़ानी बल्लेबाजी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। हालांकि, इस दौरान ईशान किशन का बल्ला उगलता दिखाई दिया। महज 16 गेंदों में अर्धशतक जड़ उन्होंने गेंदबाजों की होश उड़ा दिए। उनकी इस आक्रमक बल्लेबाजी ने गेंदबाजों के मन में उनका खौफ पैदा कर दिया। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपए खर्च कर उन्हें अपने खेमे में शामिल किया था।

मुंबई इंडियंस ने किया था रिलीज

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन (Ishan Kishan) को रिलीज कर बड़ा फैसला लिया था। युवा बल्लेबाज का टीम के लिए प्रदर्शन कमाल का रहा है। साल 2016 से वह इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे। ईशान किशन के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 105 मुकाबलों में 99 पारियों में 28.43 की औसत से 2644 रन बनाए, जिसमें 16 अर्धशतक शामिल हैं। ईशान किशन के लिए टीम इंडिया में वापसी करने के लिहाज से आईपीएल 2025 काफी जरूरी है। 2023 में दक्षिण अफ्रीका दौरे के बीच में अपना नाम वापिस लेने के बाद बीसीसीआई ने उन्हें टीम और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। ऐसे में आईपीएल का यह सीजन उनके लिए टीम के दरवाजे दोबारा खोल सकता है।

यह भी पढ़ें: अगर IPL 2025 में RCB ने नहीं सुधारी ये 3 बड़ी गलती, तो महिला टीम जैसा होगा हाल, प्लेऑफ में भी जगह बनाना हो जाएगा मुश्किल

यह भी पढ़ें: होली के दिन इस खिलाड़ी के घर पसरा मातम, 2 साल की बेटी की हुई मौत, डिप्रेशन में क्रिकेटर

Tagged:

ISHAN KISHAN IPL 2025 SRH