Ishan Kishan : देश में रणजी ट्रॉफी का दूसरा चरण शुरू हो चुका है, जिसमें राउंड 6 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस दौरान कई बल्लेबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। इसी कड़ी में टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर और झारखंड के मौजूदा कप्तान ईशान किशन का दमदार बल्लेबाजी खेल देखने को मिला है। उन्होंने दोहरा शतक जड़कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है, जिस तरह से वह खेल रहे थे। ऐसा लग रहा था कि वह तिहरा शतक भी जड़ देंगे। लेकिन वह आउट हो गए। ऐसे में आइए आपको उनके प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Ishan Kishan ने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/25/2sYbrJ5eUNWRPkVxfgg4.jpg)
दरअसल, ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बल्ले से जो प्रदर्शन किया है। वह मौजूदा समय का नहीं बल्कि 2016 के सीजन का है, जब उन्होंने दिल्ली के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। विकेटकीपर ने 6वें नंबर पर आकर 273 रन बनाए थे। उन्होंने ये रन तब बनाए थे, जब टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा था। तब दिल्ली के खिलाफ किशन की बल्लेबाजी का जलवा देखने को मिला था। इस पारी में उन्होंने 81 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी।
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/407f9a43-93c.png)
किशन ने खेली 273 रनों की पारी
ईशान किशन(Ishan Kishan) ने दिल्ली के खिलाफ 336 गेंदों पर 273 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से 21 चौके और 14 गगनचुंबी छक्के लगाए। उनके करण झारखंड ही टीम ने पहली पारी में 493 रन बनाए। हालांकि, मैच का नतीजा नहीं निकल सका। क्योंकि यह मैच ड्रॉ रहा। इस दौरान दिल्ली के लिए ऋषभ पंत और उन्मुक्त चंद ने अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन मैच का आकर्षण का केंद्र किशन की पारी रही, जिसमें उन्होंने बल्ले से तूफान मचा दिया। उनकी पारी ने चयनकर्ता का ध्यान खींचा।
ऐसा रहा किशन का अंतरराष्ट्रीय करियर
ईशान किशन (Ishan Kishan) के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो वह लंबे समय से भारत की टीम से बाहर हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच नवंबर 2023 में खेला था। तब से वह टीम इंडिया से बाहर हैं। उनके अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो किशन ने 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वनडे इंटरनेशनल में किशन ने 42.4 की औसत और 102.2 की स्ट्राइक रेट से 933 रन बनाए हैं। किशन ने रेड बॉल क्रिकेट में 78 रन बनाए हैं। उन्होंने फास्ट बॉल क्रिकेट में 736 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़िए: जसप्रीत बुमराह की चोट पर आई सबसे बड़ी अपडेट, जानिए 20 फरवरी को चैंपियंस टॉफी 2025 का पहला मैच खेलेंगे या नहीं?