21 चौके-14 छक्के, ईशान किशन के बल्ले से निकली रनों की आंधी, 336 गेंदों में कूट डाले इतने रन

author-image
Nishant Kumar
New Update
21 चौके-14 छक्के, Ishan Kishan के बल्ले से निकली रनों की आंधी, 336 गेंदों में कूट डाले इतने रन

Ishan Kishan: तमिलनाडु में हो रहे बुची बाबू टूर्नामेंट में ईशान किशन का बल्ला इस समय आग उगल रहा है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए शतक जड़ा और 46 रनों की नाबाद पारी खेली। उनका यह फॉर्म किशन को 2016 की याद दिला रहा है, जब उन्होंने रणजी में दिल्ली के खिलाफ आक्रामक पारी खेलकर दोहरा शतक जड़ा था। यह दोहरा शतक तिहरा शतक भी हो सकता था। लेकिन वह आउट हो गए। तो चलिए आपको झारखंड के इस खिलाड़ी की पारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Ishan Kishan ने ठोके 273 रन

  • बता दें कि 2016 के रणजी ट्रॉफी सीजन में ग्रुप बी में झारखंड और दिल्ली के बीच मुकाबला खेला गया था। यह मैच ड्रॉ रहा था।
  • लेकिन इस मैच में ईशान किशन (Ishan Kishan) का बल्ले से प्रदर्शन काफी तूफानी रहा, जिसे देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया।
  • हर कोई उनके बल्ले से किए गए प्रदर्शन की तारीफ कर रहा था। उन्होंने इस मैच में 336 गेंदों का सामना करते हुए 273 रन बनाए,  जिस तरह से वह खेल रहे थे।
  • उससे लग रहा था कि वह 300 का आंकड़ा छू सकते हैं। लेकिन वह आउट हो गए।

किशन ने 21 चौके और 14 छक्के लगाए

  • हालांकि, ईशान किशन (Ishan Kishan) की 273 रनों की पारी ने सभी को प्रभावित किया। इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से 21 चौके और 14 तूफानी छक्के लगाए।
  • इन आंकड़ों से समझा जा सकता है कि ईशान ने कितनी आक्रामक बल्लेबाजी की होगी। यह तो सभी जानते हैं कि किशन ऐसे बल्लेबाज हैं जो बेखौफ होकर खेलते हैं।
  • कोई भी फॉर्मेट हो, अगर किशन फॉर्म में हैं, तो उनका बल्ला आग उगलता है।
  • तमिलनाडु में हो रहे बुची बाबू टूर्नामेंट में भी उनका यही फॉर्म देखने को मिल रहा है, ऐसे में पूरी संभावना है कि किशन इस टूर्नामेंट में भी 2016 का कमाल दोहरा सकते हैं।

घरेलू क्रिकेट में ऐसा रहा है किशन का प्रदर्शन

  • 26 वर्षीय ईशान किशन (Ishan Kishan) ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी की बदौलत उन्हें टीम इंडिया में भी जगह मिली है।
  • इस खिलाड़ी ने अपने करियर में अब तक कुल 50 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने करीब 40 की औसत से 3063 रन बनाए हैं।
  • इस दौरान किशन ने 6 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 273 रन रहा है, जो उन्होंने दिल्ली के खिलाफ बनाया था।

ये भी पढ़ें : 6,4,4,6,6,6,4,4,4… रिंकू सिंह ने UP T20 लीग में मचाया कोहराम, सिर्फ इतनी गेंदों में बना डाले 119 रन

Ranji trophy ISHAN KISHAN Buchi Babu tournament