सीनियर होने के घमंड में तिलक वर्मा पर भड़के ईशान किशन, इंटरव्यू के दौरान एक गलती पर सुनाई खरी-खोटी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
सीनियर होने के घमंड में तिलक वर्मा पर भड़के Ishan Kishan, इंटरव्यू के दौरान एक गलती पर सुनाई खरी-खोटी

भारतीय युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan) अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। उनकी कोई-ना-कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। इसी कड़ी में एक बार फिर ईशान किशन लाइमलाइट में आ गए हैं। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें ईशान किशन (Ishan Kishan) साथी युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा पर झल्लाते नज़र आ रहे हैं।

Ishan Kishan आए तिलक वर्मा पर झल्लाते नज़र

Ishan Kishan

दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ट्विटर अकाउंट पर ईशान किशन और तिलक वर्मा का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें दोनों खिलाड़ी बातचीत करते नज़र आ रहे हैं। इस दौरान ईशान किशन ने तिलक वर्मा से सवाल किया कि "पहले तुम्हारे शरीर पर एक भी टैटू नहीं था। अब पूरे शरीर पर यह दिख रहा था।"

इसके बाद युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज़ हंसते हुए चिल्लाकर कहते हैं कि इसका जवाब चाहिए। जिसका जवाब में तिलक वर्मा ने कहा कि "मुझे बचपन से ही टैटू का शौक था, लेकिन कोच ने कहा था कि पहले खेल लो. अच्छा प्रदर्शन करने के बाद ऐसा कर लेना, तो अब मैं अपने इस शौक को पूरा कर रहा हूं।"

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Tilak Varma ने किया बड़ा खुलासा

Tilak Varma

तिलक वर्मा ने वीडियो में टीम इंडिया में चयन होने को लेकर भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जब उन्हें पता चला कि उनका सिलेक्शन टीम में हो गया था तब वो दलीप ट्रॉफ़ी का मैच खेल रहे थे। तिलक वर्मा ने बताया,

"मैं दलीप ट्रॉफी का मैच खेल रहा था, तब मुझे में भारतीय टीम में चुने जाने के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद मैंने मम्मी-पापा और कोच को फोन लगाया। सभी इमोशनल हो गए थे। इस कारण अधिक बात नहीं हो पाई।"

गौरतलब है कि तिलक वर्मा को 3 अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण करने का मौका मिला था। अपने डेब्यू मैच में उनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा था। इस मुकाबले में उन्होंने 39 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

bcci indian cricket team ISHAN KISHAN Tilak Varma