फिटनेस टेस्ट में फेल हुए 6 खिलाड़ियों ने अब पास की परीक्षा, टीम में मिल सकती है जगह

author-image
Sonam Gupta
New Update
फिटनेस टेस्ट में फेल हुए 6 खिलाड़ियों ने अब पास की परीक्षा, टीम में मिल सकती है जगह

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की फिटनेस को मापने के लिए एक नए फिटनेस टेस्ट को जोड़ा है, जिसका नाम है ‘2 km’। शुक्रवार को खबर आ रही थी कि इशान किशन सहित 6 युवा खिलाड़ी इस टेस्ट में फेल हो गए हैं। लेकिन अब ये पता चला है कि ये खबरें पूरी तरह से झूठी थी। तो आइए आपको बताते हैं कि कैसे पता चला कि ये टेस्ट चारों तरफ इशान शर्मा के टेस्ट में फेल होने वाली खबर झूठी है।

क्या थी वो झूठी खबर?

publive-image

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों की फिटनेस के स्तर को बढ़ाने के लिए यो-यो टेस्ट के साथ 2 किमी, के रनिंग टेस्ट को शामिल किया है। जिसमें बल्लेबाज, विकेटकीपर और स्पिनर को ये दूरी 8 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होती है, जबकि तेज गेंदबाजों को 2 किमी. 8 मिनट, 15 सेकेंड में पूरे करने होते हैं।

लेकिन शुक्रवार को खबर आई कि इस टेस्ट में इशान शर्मा सहित कई बड़े-बड़े खिलाड़ी फेल हो गए हैं। जिसमें संजू सैमसन, जयदेव उनाकदट, संजू सैमसन, सिद्धार्थ कॉल जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल थे। मगर इस खबर की सच्चाई अब सामने आ चुकी है।

इशान किशन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की तस्वीर

इशान किशन

बीसीसीआई द्वारा नए फिटनेस टेस्ट में इशान किशन सहित कई बड़े-बड़े खिलाड़ी फेल होने की खबर एक अग्रेजी अखबार द्वारा सामने आई थी। लेकिन इशान शर्मा ने खुद अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर की है, जिससे ये साफ हो जाता है कि वह इस टेस्ट में पास हुए हैं।

शुक्रवार को इशान किशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एनसीए में हुई ट्रेनिंग की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर स्टोरी में कुछ फोटोज लगाईं। जिसमें उनके साथ ट्रेनर विवेक रामकृष्णा नजर आ रहे हैं। इसके अलावा एक और फोटो किशन ने शेयर की जिसमें तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट, सिद्धार्थ कौल के साथ खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं और स्टोरी पर लिखा है 'PASSED'।

संजू सैमसन ने शेयर किया पोस्ट

जिन खिलाड़ियों के टेस्ट में फेल होने के नाम बताए गए थे उसमें विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन का नाम भी शामिल था। लेकिन सैमसन ने ये टेस्ट पास कर लिया है। इसके लिए उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडिल पर पोस्ट करते हुए लिखा-फिटनेस टेस्ट पास, यो-यो टेस्ट, अब विजय हजारे की तरफ बढ़ना है।

बता दें, विजय हजारे 2021 की शुरुआत 20 फरवरी से होने वाली है। जिसके लिए खिलाड़ी अभ्यास में जुटे हुए हैं। पहला मुकाबला गुजरात और छत्तीसगढ़ के बीच खेला जाएगा।

संजू सैमसन सोशल मीडिया इशान किशन