वेस्टइंडीज के साथ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने धमेकदार प्रदर्शन कर महफ़िल ही लूट ली। 23 जुलाई को मैच के चौथे दिन के खेल में उनके बल्ले से तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी देखने को मिली। उन्होंने तेजतर्रार पारी खेली अपने टेस्ट करियर का पहला पचासा ठोका। वहीं, दिन का खेल खत्म हो जाने के बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपनी पारी को लेकर बड़ा बयान दिया और अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को धन्यवाद कहा।
Ishan Kishan ने ऋषभ पंत को बोला धन्यवाद
दरअसल, 23 जुलाई को चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद ईशान किशन ने बताया कि जब वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में थे तो उनकी ऋषभ पंत से बात हुई थी. जहां उन्होंने बल्लेबाजी को लेकर कुछ टिप्स दिए हैं। ईशान किशन (Ishan Kishan) ने खुलासा किया,
“मैं यहां से पहले एनसीए में था। ऋषभ पंत भी वहां था। वह जानता है कि मैं कैसे खेलता हूं. हम एक दूसरे को अंडर-19 से जानते हैं। मैं यह भी चाहता था कि कोई मुझे सलाह दे और सौभाग्य से वह मुझे मेरे बल्ले की पोज़ीशन के बारे में कुछ बताने के लिए वहां था।”
Ishan Kishan ने टेस्ट डेब्यू को लेकर दिया बयान
ईशान किशन (Ishan Kishan) ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने को लेकर कहा कि,
“कई सीनियर खिलाड़ी हैं जो गेंदबाज़ों से लगातार बात करते रहते हैं. कल अच्छा गेम होना चाहिए। हमें अच्छे एरिया को हिट करने की ज़रूरत है और ज़रूरी यह है कि शुरुआती विकेट लें। व्हाइट्स (टेस्ट क्रिकेट) में आना मेरा सपना था। मैं बस जाकर हर बॉल को हिट करना चहाता था। ज्यादातर मेरे माता-पिता के लिए आभारी हैं जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया।”
गौरतलब है कि दूसरे टेस्ट मैच में ईशान किशन ने भारत की दूसरी पारी में 152.94 की तूफानी स्ट्राइक रेट से अर्धशतक जड़ा और 34 गेंदों पर 52 रन बनाते हुए 4 चौके और 2 छक्के लगाए। ये फिफ्टी लगाने के बाद उन्होंने ऋषभ पंत को धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर