ईशान किशन ने जिम्बाब्वे दौरे पर नजरअंदाज होने के बाद मान ली हार, अचानक उठाया ये बड़ा कदम, BCCI को भी आएगी शर्म

author-image
Nishant Kumar
New Update
Ishan Kishan ने जिम्बाब्वे दौरे पर भी नजरअंदाज होने के बाद मान ली हार, अचानक उठाया ये बड़ा कदम, BCCI को भी आएगी शर्म

Ishan Kishan: टीम इंडिया इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों कि सीरीज खेली जा रही है । जिम्बाब्वे दौरे के लिए लगभग सभी युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। लेकिन ईशान किशन का चयन नहीं किया गया। किशन का चयन न होना बेहद चौंकाने वाला है। क्योंकि वह पिछले साल टीम इंडिया की मुख्य टीम का हिस्सा थे। लेकिन इस सीरीज से उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया है। इसी बीच अब झारखंड से आने वाले इस खिलाड़ी ने बड़ा कदम उठाया है।

Ishan kishan ने अचानक उठाया बड़ा कदम

  • आपको बता दें कि बीसीसीआई ने ईशान किशन (Ishan Kishan) के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था।
  • बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल से बाहर करने की वजह रणजी ट्रॉफी को नजरअंदाज करना बताया था।
  • साथ ही कोच की बातों को नजरअंदाज करना भी बताया था।
  • हाल ही में किशन ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट खेलने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बताया कि क्यों नहीं खेले घरेलू क्रिकेट

  • इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बताया कि वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे।
  • लेकिन इसके बावजूद उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा । हालांकि ऐसा हर किसी के सपोर्ट में होता है।
  • इन सबके बावजूद वह मानसिक रूप से थक चुके थे, इसीलिए उन्होंने बीसीसीआई से छुट्टी मांगी थी।
  • नियम यह है कि अगर आपको वापसी करनी है तो आपको घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। यह बहुत आसान है।
  • किशन ने आगे बताया कि जब वह मानसिक थकान के कारण पहले से ही थके हुए थे, तो घरेलू क्रिकेट खेलने का कोई मतलब नहीं है । अगर वह ठीक होते तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलते ।

घरेलू क्रिकेट के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं ईशान

  • इसके अलावा ईशान किशन (Ishan Kishan) ने यह भी कहा कि वह अब वापसी की तैयारी कर रहे हैं ।
  • उन्होंने कहा है कि वह अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं । उन्होंने यह भी कहा कि अतीत की बजाय भविष्य पर ध्यान देना जरूरी है।
  • उन्होंने यह भी कहा कि वह घरेलू क्रिकेट सीजन के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं और झारखंड टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।
  • ईशान के बयान से साफ है कि वह आगामी घरेलू सीजन के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं, ताकि टीम इंडिया में वापसी कर सकें।

यह भी पढ़ें: वीवीएस लक्ष्मण ने ढूंढ निकाला रवींद्र जडेजा का रिप्लेसमेंट, 1 ओवर में 30 रन कूटने और 5 विकेट लेने का रखता है दम 

team india ISHAN KISHAN India vs Zimbabwe