ईशान किशन ने सचिन तेंदुलकर के सामने दे दी गाली, खुद किया पूरे वाक्ये का खुलासा

Published - 05 Apr 2022, 01:18 PM

ईशान किशन ने सचिन तेंदुलकर के सामने दे दी गाली, खुद किया पूरे वाक्ये का खुलासा

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल के 15वें सीजन में ईशान किशन का बल्ला जमकर रन बरस रहा है. मुंबई की टीम ने अपने पुराने खिलाड़ी को मोटी कीमत देकर अपने साथ जोड़ा था. इस बल्लेबाज ने अभी तक पैसा वसूल प्रदर्शन किया है. ईशान किशन आईपीएल 2022 में ऑरेंज कैप की दौड़ में बने हुए हैं. ईशान किशन गौरव कपूर के शो 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियन' में नज़र आये, जहां उन्होंने बातचीत करते हुए काफी सारे खुलासे किए हैं.

Ishan Kishan ने सचिन के सामने दे दी थी गाली

https://twitter.com/Loyalsachfan01/status/1511223259517566981

ईशान किशन (Ishan Kishan) एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. उनकी शरारत मैदान पर किसी से छिपी नहीं है. मैदान के बाहर भी कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती हैं. जिनको काफी टाइम तक याद रखा जाता है. बता दें कि,आईपीएल 2021 के दौरान ईशान किशन का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. जिसमें वो क्रिकेट के भगवान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के सामने अप-शब्द बोल गये थे. उन्हें पता नहीं था कि वहां सचिन तेंदुलकर मौजूद हैं. ईशान किशन ने गौरव कपूर के शो 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियन' में बातचीत करते हुए बताया कि आखिरकार वो पूरा मामला क्या था.

"जैसे ही मैंने उसे गाली दी, तो मोहसिन ने मुझे साइड से इशारा किया, जिसके बाद मैंने देखा कि यहां सचिन पाजी बैठे हुए है, जिसके बाद मैंने जल्दी से वो सब (चश्मा और एयरपॉड्स) उतारा और सोचा कि मैंने सचिन पाजी के सामने इसको ऐसी बात बोल दी'

ईशान किशन को इस वजह से आया गुस्सा

Ishan kishan

खिलाड़ी भी मैदान के बाहर ऐसे ही रिएक्ट करते हैं, जैसे कोई आम आदमी. जब हम कहीं जा रहे हो और एक्स्ट्रा सामान इतना ज्यादा हो, जोकि संभाला ना जा सके. इस बात पर किसी को भी गुस्सा आ जाएगा. ऐसा ही कुछ ईशान किशन (Ishan Kishan) के साथ हुआ था. जिस पर उन्होंने सफाई देते हुए बताया कि.

मैं, मोहसिन और युद्धवीर एक ही टीम में थे। हम लोग साथ में सफर करते थे और मेरे पास एक्स्ट्रा सामान था. मैंने उनसे बोला कि भाई तुम ये पकड़ लेना और मैं ये पकड़ लेता हूं. मैं फोन यूज कर रहा था और गाने सुन रहा था. तभी मैंने जैसे ही देखा ये लोग सब गायब हो गए थे. मुझे बहुत गुस्सा आ गया और फिर मैं सब चीज जूझते हुए अकेला ही ले गया. जिसके बाद मैं जैसे ही ड्रेसिंग रूम में घुसा, मैंने उसे गाली दे दी.'

Tagged:

ISHAN KISHAN team india IPL 2022 sachin tendulkar
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर