ईशान किशन की तूफानी फिफ्टी से बर्बाद हुआ इन 3 बल्लेबाजों का करियर, राहुल द्रविड़ का चेला लिस्ट में शामिल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ishan Kishan की तूफानी फिफ्टी से बर्बाद हुआ इन 3 बल्लेबाजों का करियर, राहुल द्रविड़ का चेला लिस्ट में शामिल

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल के साथ-साथ उन्हें भी क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में पदार्पण करने का अवसर दिया। सीरीज के पहले मैच में वह ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं कर सके, जबकि दूसरे मैच में वह भारत की पहली पारी में 25 रन पर आउट हो गए।

लेकिन सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया की दूसरी पारी में उन्होंने अपने बल्ले से धमाल मचा दिया।ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 34 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 52 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस आक्रमक पारी के बूते टीम 24 ओवर में 181 रन का स्कोर बनाने में कामयाब हुई।

ईशान किशन (Ishan Kishan) की इस बल्लेबाजी ने सभी को खासा प्रभावित किया। जिसके चलते अब टीम के कुछ खिलाड़ियों के करियर पर तलवार लटक रही है। आज इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका करियर ईशान किशन के तूफ़ानी शतक की वजह से बर्बाद हो सकता है।

Ishan Kishan की तूफानी फिफ्टी से बर्बाद हुआ इन 3 खिलाड़ियों का करियर

केएल राहुल

publive-image

अनुभवी भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल इस समय क्रिकेट से दूर हैं। आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें आराम दिया है। उन्हें आखिरी बार टीम इंडिया के लिए फरवरी में खेलते हुए देखा गया था। केएल राहुल भले ही अभी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उनका बल्ला काफी समय से खामोश है।

उन्होंने इस साल कुल आठ मैच खेले हैं, जिसमें वह सिर्फ 264 रन ही बना सके। इस बीच वह सिर्फ दो अर्धशतक ही लगा पाए हैं। केएल राहुल के इस प्रदर्शन ने फैंस और टीम प्रबंध को खासा निराश किया। जिसके बाद उनके टीम का हिस्सा होने पर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि, अब ईशान किशन (Ishan Kishan) के तूफ़ानी शतक जड़ने के बाद उनके क्रिकेट करियर पर खतरा मंडराता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

केएस भरत

KS Bharat

केएस भरत को भरतोय कप्तान रोहित शर्मा ने इस साल अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण करने का मौका दिया था। 29 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना इंटनरेशनल डेब्यू मैच खेला था। टीम प्रबंधन और कप्तान ने केएस भरत को खुद को साबित करने के लिए कई मौके दिए लेकिन वह हर बार ऐसा करने में असफल रहे। पांच टेस्ट मैच में वह महज 129 रन ही बना सके।

केएस भरत के इस प्रदर्शन ने सभी को काफी निराश किया। हालांकि, इस दौरान दिलचस्प बात ये रही कि हर बार केएस भरत को ईशान किशन (Ishan Kishan) से पहले तवज्जो दी गई। रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल ने ईशान किशन को नजरअंदाज कर केएस भरत को प्लेइंग में शामिल किया। लेकिन अब ईशान किशन की धुआंधार पारी के बाद उनका टीम में वापसी करना नामुमकिन लग रहा है।

संजू सैमसन

Sanju Samson

पिछले कई सालों से टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के लिए तरस रहे संजू सैमसन का क्रिकेट करियर ईशान किशन (Ishan Kishan) की वजह से खत्म होता नजर आ रहा है। साल 2015 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी को खुद को साबित करने के पर्याप्त मौके नहीं मिल सके हैं। भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा उन्हें अक्सर अनदेखा किया जाता है।

इसलिए वह टीम में अपनी जगह पक्की करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब वेस्टइंडीज के खिलाफ ईशान किशन के अर्धशतक के बाद उनके लिए मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। वहीं, रोहित शर्मा भी कई मौके पर ऐसा कह चुके हैं कि ईशान किशन एक बेहतरीन खिलाड़ी है उसे ज्यादा से ज्यादा मौका देने की ज़रूरत है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

indian cricket team kl rahul Sanju Samson ISHAN KISHAN KS Bharat