Team India: भारतीय खिलाड़ी इस समय तमिलनाडु में बुची बाबू टूर्नामेंट खेल रहे हैं, जिसमें अब तक खिलाड़ियों का शानदार प्रर्दशन देखने को मिला है. 15 अगस्त से पहला मुकाबला खेला गया. इस दौरान कई टीमों ने अपना जलवा बिखेरा. लेकिन इस बीच एक खिलाड़ी ने अपनी उम्दा प्रफॉर्मेंस से टीम इंडिया में एंट्री के लिए दावेदारी ठोक दी है.
इस खिलाड़ी ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर दर्शकों के दिलों को जीता. तो आइए जानते हैं कौन है टीम इंडिया (Team India) का ये खिलाड़ी जिसे चयनकर्ता काफी समय से नजरअंदाज कर रहे थे, लेकिन अब उसने शानदार प्रदर्शन कर वापसी का दरवाजा खटखटाया है.
इस खिलाड़ी को Team India से बाहर करने की हुई थी साजिश!
- दरअसल, तमिलनाडु में बुची बाबू टूर्नामेंट 2024 खेला जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव जैसे धाकड़ खिलाड़ियों ने इसमें शिरकत की है।
- हालांकि, इस बीच एक भारतीय बल्लेबाज ने अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। गेंदबाजों की कुटाई कर यह खिलाड़ी धमाकेदार बल्लेबाजी करता नजर आया।
- हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि 26 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन हैं। झारखंड की ओर से खेलते हुए उन्होंने कमाल का प्रदर्शन दिखाया।
गौतम गंभीर भी हुए मौका देने के लिए मजबूर
- पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए वह शानदार लय में नजर आए। उनके बल्ले से जमकर रनों की बरसात हुई, जिसकी वजह से टीम 200 से भी ज्यादा रन बनाने में कामयाब हुई।
- ईशान किशन ने 107 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 114 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और दस छक्के निकले। उन्होंने 106.54 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।
- ईशान किशन 61 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल ही थे, जबकि 86 गेंदों में उन्होंने सौ रनों का आंकड़ा पार किया। उनकी इस पारी से भारतीय फैंस काफी खुश नजर आए।
जल्द होगी Team India में वापसी
- गौरतलब है कि ईशान किशन को टीम इंडिया (Team India) में लंबे समय से मौका नहीं मिल पाया है। ऐसी खबरें थीं कि बीसीसीआई के आदेश का पालन नहीं करने के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा।
- हालांकि, अब उनका बुची बाबू में प्रदर्शन देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। बांग्लादेश के साथ होने वाली टी20 सीरीज का ईशान किशन को हिस्सा बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले इस सूरमा गेंदबाज की रोहित-गंभीर को खलेगी कमी, बांग्लादेश के खिलाफ जीतना मुश्किल
यह भी पढ़ें: कभी दूसरों के घरों में मारता था झाड़ू, आज टीम इंडिया से कमा रहा करोड़ों, रातोंरात बदली इस खिलाड़ी की किस्मत