भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. जिसके 4 मुकाबले अभी तक खेले जा चुके हैं. वहीं इस सीरीज का चौथा मुकाबला 59 रनों से जीतकर टीम इंडिया ने 3-1 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. इस मुकाबले में हिटमैन ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं. जिसमें उम्मीद लगाई जा रही थी कि सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका मिल सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके बाद तो सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा कप्तान और कोच पर फूट पड़ा है और उन्हें बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
Ishan Kishan को नहीं किया गया प्लेइंग-11 में शामिल
वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार को खेले गए चौथे मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में ती बदलाव देखने को मिले. वहीं इस मुकाबले में संजू सैमसन को शामिल किया गाया. एक तरफ जहां संजू के फैन खुशी मनाते हुए दिखे तो वहीं दूसरी तरफ ईशान किशन (Ishan Kishan) को एक बार फिर से इग्नोर किए जाने से कई फैंस काफी नाराज दिखाई दिए.
ईशान किशन पिछले 6 टी20 मुकाबले से बेंच पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इस वजह से अब उनके एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्ड कप में भी सेलेक्शन को लेकर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं, क्योंकि बड़े टूर्नामेंट से पहले इस खिलाड़ी को मौका देकर आजमाया जा सकता था. मगर ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है. फैंस का मानना था कि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका दिया जाना चाहिए था.
हालांकि ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका नहीं दिए जाने पर भारतीय फैंस काफी नाखुश हैं और सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी ज़ाहिर कर रहे हैं. फैंस बीसीसीआई के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की भी जमकर आलोचना कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर रोहित और द्रविड़ पर भड़के फैंस
#Justiceforishankishan
— AyushKr._23 (@AmberAyush) August 6, 2022
Ishan Kishan is best cricketer
Justice for Ishan Kishan
— WHATEVER WHATEVER (@WHATEVER750) August 6, 2022
Ishan deserve this playing 11. But rohit sharma doesn't consider him
— Sonu (@Sonu60408562) August 6, 2022
https://twitter.com/rohshah07/status/1555930725987192832
Ok so it looks like SKY will be India's opener at least in the Asia Cup. So what happens to KL Rahul?
— Anuj Nitin Prabhu (@APTalksCricket) August 6, 2022
Sanju Samson is playing. So what happens to Ishan Kishan?#INDvsWI #CricketTwitter
Ishan Kishan ko toh bhul hi gaye hain.
— 💫 (@therohitfactor) August 6, 2022
https://twitter.com/Squaretime4Time/status/1555930994573996032
Yup ishan is best opener
— Shubham (@pratik2541) August 6, 2022