ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी पर फिर लगी रोक, BCCI की ओर से लिए गए इस टेस्ट में हुए बुरी तरह फेल
Published - 19 Apr 2025, 06:03 AM | Updated - 19 Apr 2025, 06:05 AM

Ishan Kishan: टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ना लेने और अपनी मनमानी चलाने के चलके टीम इंडिया से पत्ता कट गया. इतना नहीं बीसीसीआई ने सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया. लेकिन, उन्होंने बीसीसीआई की बातों पर अमल करते हुए रणजी में हिस्सा लिया और इन दिनों आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेल रहे हैं.
पहले मैच में शतक लगाने के बाद ईशान किशन पूरी तरह से फ्लॉप साबित नजर आए हैं. वहीं दूसरी ओर एक बड़ी खबर सामने आ रही कि उनकी टीम में वापसी पर रोक लग सकता है. क्योंकि, ईशान बीसीसीआई के इस टेस्ट में फेल हो गए जो नए सालाना अनुबंध से पहले बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए शुभ संकेत नहीं हैं.
बीसीसीआई के इस टेस्ट में Ishan Kishan हुए बुरी तरह फेल
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/19/ddoWu43kC9MSMhPnMDS6.jpg)
सालाना अनुबंध से पहले बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के फिटनेस को जांचने के लिए Yo-YO Test लिया जो कि हर भारतीय खिलाड़ी को देना अनिवार्य होता है. वहीं इस टेस्ट में ईशान किशन ने भी हिस्सा लिया और वो यो-यो टेस्ट पास करने में सफल ना हो सके. यो-यो टेस्ट स्कोर करीब 15.2 का रहा. बता दें कि 16 से ज्यादा स्कोर पाने वाले खिलाड़ी को पास माना जाता है.