विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में ड्रॉप होने के बाद युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपने क्रिकेट करियर को लेकर बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। उन्होंने अचानक अपनी घरेलू क्रिकेट टीम का साथ छोड़ हैरान कर देने वाला फैसला लिया है। वह अब इस साल खेले जाने वाली दलीप ट्रॉफी का हिस्सा नहीं होंगे। उन्होंने पूर्वी क्षेत्र की टीम से अपना नाम वापिस ले लिया है।
WTC में ड्रॉप होने के बाद Ishan Kishan ने छोड़ा टीम का साथ
ईशान किशन (Ishan Kishan) दलीप ट्रॉफी में पूर्वी क्षेत्र की टीम के लिए खेलते हैं लेकिन उन्होंने इस साल टूर्नामेंट खेलने से मना कर दिया है। दरअसल, पूर्वी क्षेत्र की चयन समिति के एक सदस्य ने बताया कि उन्होंने क्षेत्रीय चयन समिति के समन्वयक देबाशीष चक्रवर्ती से ईशान किशन के चयन को लेकर सवाल किया था। उन्होंने कहा,
‘‘वह डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम में था और केएस भरत प्लेइंग इलेवन में चुना गया तो हमने क्षेत्रीय चयन समिति के समन्वयक देबाशीष चक्रवर्ती से पूछा था कि क्या हम ईशान का चयन कर सकते है?’’
यह भी पढ़ें: BCCI ने इस खिलाड़ी को दी करुण नायर जैसी सजा, दोहरा शतक ठोकने के बावजूद छीन ली टीम इंडिया की जर्सी
Ishan Kishan की जगह ये खिलाड़ी हुआ टीम में शामिल
चयन समिति के सदस्य ने बताया कि ईशान किशन (Ishan Kishan) ने चयन के लिए अनुपलब्ध होने का हवाला देते हुए दलीप ट्रॉफी से बाहर हो गए। उन्होंने खुलासा किया कि,
‘‘ईशान किशन वनडे और टी20 क्रिकेट में भारत के लिए लगातार खेलता आया है, तो उसे कप्तानी मिलनी थी। चक्रवर्ती ने फोन पर उससे पूछा और हमें बताया कि वह दलीप ट्रॉफी नहीं खेलना चाहता। हमें नहीं बताया गया कि वह चोटिल है या नहीं। बस इतना बताया गया कि वह नहीं खेलना चाहता।’’
Ishan Kishan ने उठाया बड़ा कदम
गौरतलब यह है कि ईशान किशन (Ishan Kishan) का चयन हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए हुआ था। लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें नजरअंदाज कर केएस भरत कि प्लेइंग इलेवन में जगह दी। उन्हें पांच दिन बेंच पर बैठी और खिलाड़ियों को पानी पिलाते हुए व्यतीत करने पड़े। इसके बाद अब उन्होंने अनियमित ओवर के क्रिकेट से दूसरी बनाने का फैसला किया है। उनका फोकस एकदिसवीय और टी20 पर होगा। बता दें कि ईशान किशन को दलीप ट्रॉफी में अभिषेक पोरेल ने रिप्लेस किया है।
यह भी पढ़ें: WTC फाइनल टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, रोहित का फेवरेट विकेटकीपर अचानक हुआ चोटिल