Ishan Kishan: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछला 2 महीना काफी यादगार रहा है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया. इसके बाद वनडे सीरीज के तीन मैचों में लगातार अर्धशतक जड़ते हुए न सिर्फ भारत को जीत दिलाई बल्कि प्लेयर ऑफ द मैच रहे. एशिया कप 2023 के पहले मैच में भी पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने शानदार पारी खेली जिसके बाद आईसीसी की रैंकिंग में उन्हें भारी इजाफा हुआ है.
पाकिस्तान के खिलाफ खेली 82 रन की पारी
एशिया कप 2023 में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों की तूफानी गेंदबाजी के सामने जहां रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज फ्लॉप रहे वहीं ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इन्हीं गेंदबाजों के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. ईशान किशन ने 81 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 82 रन की पारी खेली थी. इस पारी के दम पर आईसीसी की रैंकिंग में उनका स्थान मजबूत हुआ है.
आईसीसी रैंकिंग में 12 स्थान का फायदा
पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की पारी खेलने के बाद आईसीसी की वनडे बल्लेबाजों की रैेंकिंग में ईशान किशन (Ishan Kishan) को 12 स्थान का फायदा हुआ है. हाल में जारी रैंकिंग में ईशान 36 वें स्थान से सीधे 24 वें स्थान पर चले गए हैं. बता दें कि वनडे के नंबर वन बल्लेबाज बाबर आजम हैं जबकि शुभमन गिल तीसरे और विराट कोहली 10 वें स्थान पर शामिल हैं.
प्लेइंग XI में जगह पक्की हुई
एशिया कप 2023 के लिए जब ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम इंडिया में चुना गया था तब माना जा रहा था कि वे विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में पहली पसंद नहीं होंगे बल्कि केएल राहुल को पहले प्राथमिकता दी जाएगी लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की पारी ने ईशान किशन का प्लेइंग XI में स्थान पक्का कर दिया है. अब केएल राहुल को प्लेइंग XI में शामिल होने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- सुपर-4 में पहुंचने का समीकरण ही भूल गई थी अफगानिस्तान, आखिरी 2 गेंदों में इस वजह से हुई एशिया कप 2023 से बाहर