सैमसन या युजवेंद्र चहल नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी है भारत का है सबसे बदनसीब क्रिकेटर, पूरे साल सिर्फ बेंच करता है गरम

Published - 13 Dec 2023, 11:14 AM

ishan kishan player is more unlucky than sanju samson and yuzvendra chahal

Sanju Samson-Yuzvendra Chahal: केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन अक्सर टीम इंडिया में नहीं चुने जाने को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. उनके प्रशंसक अक्सर बीसीसीआई चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन को इसी वजह से ट्रोल करते रहते रहते हैं. क्योंकि बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी उन्हें ना के बराबर टीम इंडिया में मौका दिया जा रहा है. ये नाइंसाफी सिर्फ सैमसन के साथ ही नहीं युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ भी लंबे समय से हो रही है. लेकिन इस लिस्ट में एक और खिलाड़ी का नाम शामिल हो गया है जो इन दोनों क्रिकेटरों से भी ज्यादा इस मामले में बदनसीब कहा जा सकता है.

Yuzvendra Chahal और संजू से भी ज्यादा बदनसीब निकला ये खिलाड़ी

Ishan Kishan

दरअसल, यहां जिस खिलाड़ी को संजू सैमसन (Sanju Samson) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) से भी ज्यादा बदनसीब बताया जा रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि ईशान किशन हैं. उन्हें अनलकी कहने के पीछे का एक बड़ा कारण 12 दिसंबर को भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच से लगाया जा सकता है.

गिल की टीम में वापसी के साथ ही उन्हें अंतिम ग्यारह से बाहर का रास्ता दिखा दिया. विकेटकीपर के तौर पर उनसे ऊपर मैनेजमेंट ने जितेश शर्मा को तवज्जो दिया. ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था. लेकिन टीम मैनेजमेंट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस खिलाड़ी को अंतिम 11 में जगह नहीं दी.

दोहरे शतक के बाद भी कर रहा है बेंच गरम

ईशान किशन को संजू सैमसन (Sanju Samson) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) से भी ज्यादा इसलिए बदनसीब कहे जा रहे हैं क्योंकि उनके साथ चयनकर्ता बार-बार नाइंसाफी कर रहे हैं. क्योंकि अक्सर उन्हें दिग्गज खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में उन्हें टीम में मौका दिया जाता रहा है. आपको बता दें कि पिछले साल उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में दोहरा शतक लगाया था. लेकिन उनके इस जबरदस्त प्रदर्शन के बाद से उन्हें लगातार नजरअंदाजगी का सामना करना पड़ रहा है.

इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 25 साल के इस खिलाड़ी ने सभी मैचों में 50 से ज्यादा रनों की पारी खेली. लेकिन इसके बाद इस खिलाड़ी को फिर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इसके बाद ईशान ने एशिया कप के ग्रुप स्टेज मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की पारी खेली. इसके बाद वर्ल्ड कप में उन्हें बेंच पर बैठा दिया गया था. पूरे साल इस खिलाड़ी के साथ ऐसा ही व्यवहार किया गया.

टी20 में जबरदस्त रहा है ईशान किशन का प्रदर्शन

इन सभी बातों को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि टीम मैनेजमेंट ईशान किशन को बड़े खिलाड़ियों के बैकअप के तौर पर ही देखती रही है. ऐसे में बार-बार उनके साथ नाइंसाफी हो रही है. टी20 फॉर्मेट में ईशान किशन के प्रदर्शन की बात करें तो 25 साल के इस खिलाड़ी ने अब तक 29 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 121.63 की स्ट्राइक रेट से 686 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं. उनका बल्लेबाजी औसत भी शानदार रहा है.

ये भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले केएल राहुल ने LSG को दे दिया बड़ा झटका, किया ऐसा फैसला, सदमे में करोड़ों फैंस

Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर