लगातार 3 फिफ्टी जड़ने के बावजूद बर्बाद हुआ इस स्टार खिलाड़ी का करियर, अब नहीं पहन पाएगा टीम इंडिया की जर्सी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
सिर्फ 3 ओवर फेंकने के बाद बर्बाद हुआ फल बेचने वाले का करियर, अब कभी नहीं पहन पाएगा भारत की जर्सी

Team India: एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है. 17 सदस्यीय टीम में के एल राहुल और श्रेयस अय्यर लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं. इन दोनों ही बल्लेबाजों पर भारतीय पारी के मध्यक्रम को संभालने का जिम्मा होगा. इसी बीच राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में चल रहे अभ्यास सत्र से एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसने एक क्रिकेटर के वनडे करियर पर ही प्रश्नन चिन्ह लगा दिया है.

वायरल तस्वीर में क्या है?

KL Rahul KL Rahul

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर के एल राहुल (KL Rahul) की है. राहुल का एशिया कप के लिए टीम इंडिया (Team India) में चयन तो हो गया है लेकिन उनके खेलने पर संशय बरकरार है लेकिन इस तस्वीर ने न सिर्फ उनके फिट होने पर मुहर लगाई है बल्कि एक युवा क्रिकेटर के एशिया कप खेलने के सपने को भी तोड़ दिया है. दरअसल, वायरल तस्वीर में के एल राहुल विकेटकीपिंग का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. इसका मतलब ये है कि उन्हें टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलने के लिए तैयार किया जा रहा है. टीम इंडिया का ये फैसला एक युवा खिलाड़ी पर भारी पड़ सकता है.

इस युवा खिलाड़ी को नहीं मिलेगा मौका

Ishan Kishan Ishan Kishan

अगर एशिया कप में के एल राहुल बतौर विकेटकीपर प्लेइंग XI का हिस्सा बनते हैं तो ये तय है कि दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका नहीं मिलेगा. अगर ऐसा होता है तो ये ईशान किशन के साथ ज्यादती होगी क्योंकि वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल में संपन्न वनडे सीरीज के तीन मैचों में लगातार तीन अर्धशतक जड़ते हुए किशन न सिर्फ प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे बल्कि भारत की खिताबी जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी.

भविष्य के लिए खतरा बनेंगे राहुल

Ishan Kishan Ishan Kishan

ईशान किशन के लिए के एल राहुल सिर्फ एशिया कप में ही खतरा नहीं  हैं बल्कि बदले परिदृश्य में अगर वे विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में खेलते हैं और अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वे अगले कुछ साल तक ईशान किशन को मौका नहीं मिल पाएगा. के एल राहुल एक बड़े खिलाड़ी हैं और उन्हें टीम इंडिया (Team India)  से बाहर करना संभव नहीं होगा. इसलिए राहुल ईशान किशन के लिए खतरे के रुप में नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-  टीम इंडिया में फल वाले के बेटे की जगह खा गए प्रसिद्ध कृष्णा, सेटिंग से बना ली एशिया कप 2023 में जगह

team india kl rahul ISHAN KISHAN asia cup 2023