भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में पारी की धुआंधार शुरूआत करते हुए 37 रन बनाए. साथ ही ईशान विकेटकीपिंग करते हुए महफिल लूट ली. उन्होंने उमरान के ओवर में कमाल की फुर्ती दिखाते हुए हैरान कर देने वाला कैच लपका. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायर हो रहा है.
Ishan Kishan विकेट के पीछे लपका हैरतअंगेज कैच
ईशान किशन (Ishan Kishan) वैसे तो धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उन्होंने 3 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में विकेटकीपिंग करते हुए काफी प्रभावित किया. श्रीलंका की पारी का 8वें ओवर में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. उमरान मलिक
दलअसल हुआ कुछ यूं था कि इस ओवर की पांचवीं गेंद पर श्रीलंकाई बल्लेबाज चरित असलंका ने बड़ा स्ट्रोक लगाने की कोशिश, लेकिन गेंद ठीक तरह से बल्ले पर नहीं आई और गेंद फाइन की तरफ से चली गई.
जहां अक्षर पटेल खड़े थे, लेकिन विकेटकीपर ईशान किशन ने कमाल की बाज की नजर जैसी फुर्ती और से दिखाते हुए डाई लगाते हुए हैरान कर देने वाला कैच लपक लिया. जिसके बाद उनकी बेहतरीन फील्डिंग की जमकर तारीफ की जा रही है.
https://twitter.com/SaddamAli7786/status/1610306335354257409
भारते ने श्रीलंका को 2 रन से हराया
इस मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. टीम इंडिया उनके फैसले स्वीकार करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में मेहमान टीम के सामने जीते के लिए 163 रनों का लक्ष्य रखा.इस लक्ष्य के जबाव में श्रीलंका ने 10 विकेटों के नुकसान पर 160 रन ही बना पाई.
जिसके चलते भारत ने यह मुकाबला 2 रनों से जीत लिया. वहीं 23 गेंदों में 41 रनो की विस्फोटक पारी खेलने वाले दीपक हुड्डा को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया. जबकि डेब्यू करने वाले शिवम मावी ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से प्रभावित करते हुए पहले ही मैच मैच में 4 विकेट अपने नाम किए.
यह भी पढ़े; जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद इस खिलाड़ी के शुरू होंगे बुरे दिन!, ODI टीम से पत्ता कटना तय