Ishan Kishan: IPL 2024 से पहले संन्यास ले रहे धोनी, अब जडेजा-ऋतुराज नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बन रहा CSK का नया कप्तान
Ishan Kishan: IPL 2024 से पहले संन्यास ले रहे धोनी, अब जडेजा-ऋतुराज नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बन रहा CSK का नया कप्तान

Ishan Kishan: टीम इंडिया इस वक्त वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में जुटी हुई है. आपको बता दें कि माग इवेंट 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. टीम इंडिया 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलकर अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है. इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 को लेकर काफी चर्चा हो रही है. सिर्फ इस मैच के लिए नहीं बल्कि पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी इस बात की काफी चर्चा हो रही है. खासकर मध्यक्रम को लेकर काफी बाते हो रही है. फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं कि टीम के किन दो सदस्यों ईशान किशन (Ishan Kishan), केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा. तो आइए इसका जवाब देने की कोशिश करते हैं.

Ishan Kishan ने 82 रन की पारी खेली

वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए ईशान किशन, ये विस्फोटक विकेटकीपर लेगा टीम इंडिया में उनकी जगह!

मालूम हो कि ईशान किशन (Ishan Kishan) एक ओपनिंग बल्लेबाज हैं. लेकिन एशिया कप 2023 के ग्रुप मैच में केएल राहुल की गैरमौजूदगी में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए उतारा गया. इस दौरान किशन ने शानदार खेल दिखाया. उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में टीम के लिए रन बनाये. उन्होंने इस दौरान 82 रनों की पारी खेली. वो भी ऐसे समय जब भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप हो गया था. इसके बाद ईशान ने मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए अपना नाम पेश किया.

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने शतक लगाए

KL Rahul

 

इसके बाद एशिया कप 2023 के सुपर फोर मैच में श्रेयस अय्यर की पीठ में ऐंठन के कारण श्रेयस अय्यर की जगह केएल राहुल को मध्यक्रम में लाया गया. उन्होंने इसका फायदा भी उठाया और शतक जड़ दिया. विकेटकीपिंग में भी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया. इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने सभी मैचों में अय्यर की जगहईशान किशन (Ishan Kishan) और केएल राहुल को मैदान पर उतारा. फिर एशिया कप के बाद भारतीय टीम ने पहले दो मैचों में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया और इस दौरान अय्यर की चोट भी ठीक हो गई. उन्हें ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में मौका मिला और उन्होंने इस दौरान शानदार प्रदर्शन किया. इस दौरान अय्यर ने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया और विश्व कप 2023 के लिए मध्यक्रम में अपनी दावेदारी पेश की.

अय्यर होंगे पहली पसंद

सिर्फ इस पारी में ही नहीं बल्कि मध्यक्रम में भी अय्यर का प्रदर्शन काफी समय तक शानदार रहा है. साफ है कि मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर श्रेयस अय्यर टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद हो सकते हैं. दूसरे बल्लेबाज के तौर पर ईशान किशन (Ishan Kishan) और केएल राहुल के बीच भी ऐसा ही संदेह है. लेकिन दिग्गजों और तमाम क्रिकेट विशेषज्ञों की मानें तो टीम मैनेजमेंट राहुल को पहली पसंद मान रही है. ऐसा हो रहा है कि किशन को मौका मिलना मुश्किल हो रहा है. आपको बता दें कि किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ उस मैच को छोड़कर किसी भी मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. इसके विपरीत राहुल ने शानदार खेल दिखाया.

मध्यक्रम में तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन

मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 42 वनडे मैचों में 46 की औसत से 1631 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 90 से ज्यादा रहा है. केएल राहुल के मध्यक्रम रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने 8 पारियों में 58.67 की औसत से 352 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं और वह दो बार नाबाद पवेलियन भी लौटे हैं. ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 15 मैचों में 34.66 की औसत से 352 रन बनाए हैं. उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं.

 

ये भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ 15 सदस्यीय टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान, बुमराह बने कप्तान, चहल-हार्दिक को मिला मौका

यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले संन्यास ले रहे धोनी, अब जडेजा-ऋतुराज नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बन रहा CSK का नया कप्तान