New Update
दिलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024)का आगाज़ 5 सितंबर से हो चुका है, जिसमें कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. भारतीय खिलाड़ियों के अलावा घरेलू खिलाड़ी को भी इस टूर्नामेंट में शामिल किया गया है. हालांकि दिलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) से एक खिलाड़ी बाहर हो गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस खिलाड़ी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था. अब इस खिलाड़ी को दिलीप ट्रॉफी से भी बाहर होना पड़ा है.
Duleep Trophy 2024 से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
- हम बात कर रहे हैं ईशान किशन की, जो दिलीप ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. ईशान ने बुची बाबु क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. लेकिन इस दौरान वो चोटिल हो गए.
- बुची बाबु क्रिकेट टूर्नामेंट में ईशान ने झारखंड की ओर से हिस्सा लिया था. लेकिन कमर में चोट लगने की वजह से वह दिलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम फिलहाल इशान किशन को अपनी निगरानी में रखे हुए है.
इस खिलाड़ी को मिला मौका
- ईशान किशन दिलीप ट्रॉफी में इंडिया D की ओर से हिस्सा लेने वाले थे. लेकिन अब वो पहले राउंड से बाहर हो गए हैं. हालांकि सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने अब ईशान की जगह संजू सैमसम को मौका दिया है.
- उन्हें इंडिया D टीम में शामिल कर लिया गया है. हालांकि संजू को पहले मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. उनकी जगह पर केएस भरत को अंतिम एकादश में मौका दिया गया है.
- संजू ने भारत के लिए अब तक एक भी टेस्ट नहीं खेला है, जबकि भरत, भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व टेस्ट में कर चुके हैं. ऐसे में उन्हें पहले प्राथमिक्ता दी गई.
ईशान के पास था सुनहरा मौका
- साल 2023 तक ईशान भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे. लेकिन बीते साल साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्होंने मेंटल फटीग का हवाला लेते हुए बोर्ड से छुट्टी ली.
- इसके बाद वो बोर्ड के कहने पर भी घरेलू टूर्नामेंट में भाग लेकर अपनी उपलब्धता को भारतीय टीम के लिए स्पष्ट नहीं किया, जिसके बाद बोर्ड ने उन्हें केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया.
ये भी पढ़ें: दर-दर की ठोकर खाने के बाद केएल राहुल के चेले को IPL 2025 ऑक्शन में रहना पड़ेगा अनसोल्ड, खरीदार मिलना होगा मुश्किल