WTC फाइनल: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन का फाइनल मैच अगले महीने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। यह मैच 7 जून से लंदन के ओवल मैदान में खेला जाएगा. इसके लिए दोनों टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस मेगा मैच के लिए भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी लंदन पहुंच गए हैं। बाकी खिलाड़ी आईपीएल 2023 फाइनल के बाद लंदन के लिए रवाना होंगे। इस मेगा मैच से पहले टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है कि इस मैच में विकेट के पीछे ऋषभ पंत की जगह कौन लेगा? इसी कड़ी में इस सवाल का जवाब देते हुए रवि शास्त्री और दिनेश कार्तिक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा
ईशान किशन और भरत में कौन होगा विकेटकीपर, शास्त्री ने बताई अपनी पसंद
WTC फाइनल में अपने पसंदीदा विकेटकीपर के बारे में बात करते हुए रवि शास्त्री ने आईसीसी की समीक्षा में कहा,
'आपको यह देखना होगा कि कौन बेहतर विकेटकीपर है। क्या यह भरत है या इशान किशन? अब तथ्य यह है कि भरत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका दिया गया था जहाँ उन्होंने सभी टेस्ट खेले थे। मुझे लगता है कि वह प्लेइंग 11 में चुने जाने के लिए वह स्पष्ट पसंद होंगे।'
रवि शास्त्री ने आगे कहा,
'यह एक मुश्किल फैसला होगा। अगर दो स्पिनर खेलते हैं तो आप चाहेंगे कि भरत खेलें। इन दोनों खिलाड़ियों (किशन और भरत) में ज्यादा अंतर नहीं है। बल्लेबाजी भी एक कारक होगी। क्या आप ईशान किशन की बल्लेबाजी से मध्यक्रम को मजबूत करना चाहेंगे? इस पर भी सबका ध्यान रहेगा। अगर आप चार तेज गेंदबाजों के साथ जा रहे हैं तो ज्यादा स्पिन नहीं है और कोई अच्छा विकेटकीपर काम करेगा। आप इस तरह के फैसले सिर्फ टीम मैनेजमेंट पर छोड़ते हैं। मैच से ठीक पहले वह इन सभी पहलुओं पर ध्यान देंगे और फॉर्म देखकर फैसला करेंगे।'
दिनेश कार्तिक ने शास्त्री के बयान का समर्थन किया
वहीं दिनेश कार्तिक ने भी शास्त्री के बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा,
'मुझे लगता है कि भरत आसान विकल्प होंगे क्योंकि ईशान किशन को डेब्यू करना है और सीधे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी फाइनल) के फाइनल में खेलना उम्मीद से ज्यादा होगा। और तथ्य यह है कि बेहतर विकेटकीपर होने के कारण केएस भरत का पलड़ा भारी है। इसलिए मुझे लगता है कि वह फाइनल में केएस भरत के साथ जाएंगे।'
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भरत ने अच्छी विकेटकीपिंग की थी
आपको बता दें कि पहले इस रोल में केएल राहुल लगभग फिक्स माने जा रहे थे, लेकिन आईपीएल 2023 के दौरान राहुल को लगी चोट के बाद से वह बाहर हैं। उनकी सर्जरी हुई है और उनके ठीक होने में समय है। टीम में केएस भरत हैं, जिन्होंने बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दौरान विकेटकीपिंग की थी। भरत ने विकेट के पीछे अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि, बल्ले से उन पर सवालिया निशान खड़े हो गए। भरत छह पारियों में सिर्फ 101 ही बना सके। वहीं, राहुल के चोटिल होने के बाद चयन समिति ने ईशान किशन को टीम का हिस्सा बनाया है। हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा खिलाड़ी विकेटकीपर की भूमिका निभाएगा।