WTC Final में ईशान किशन या केएस भरत कौन करेगा विकेटकीपिंग? भारतीय विकेटकीपर ने दिया चौंकाने वाला जवाब

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Ishan Kishan or KS bharat who will do wicketkeeping in WTC final nayan mongia answered

WTC Final: इंग्लैंड में 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) खेला जाएगा. उसके पहले विकेटकीपर को लेकर माथापच्ची तेज हो गई है. ऋषभ पंत  कार दुर्घटना के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे हैं. जबकि केएल राहुल भी मौजूदा समय में टीम का हिस्सा नहीं है.

इसी वजह से विकेटकीपर को लेकर बहस तेज हो गई है कि इंग्लैंड की फास्ट पिचों पर ड्यूक की गेंद से कौन सा खिलाड़ी अच्छी कपरिंग कर सकता है तो वहीं टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी नयन मोंगिया (Nayan Mongia) ने अपनी राय रखते हुए बताया कि ईशान किशन और केएस भरत में से कौन खिलाड़ी विकेटकीपिंग कर सकता है?

ईशान किशन या केएस भरत कौन करेगा विकेटकीपिंग?

Nayan Mongia Nayan Mongia

एमएस धोनी के बाद टीम इंडिया को अभी कोई स्थाई रूप से कोई विकटकीपर नहीं मिल पाया है. ऋषभ पंत को विकेट के पीछे अधिकांश देखा जाता था, लेकिन वह कार दुर्घटना के बाद से टीम इंडिया का हिस्सा नही है. हालांकि ऋद्धिमान साहा को टेस्ट में कीपरिंग करते थे उनकी जगह अब केएस भरत (KS Bharat) को विकेटकीपिंग करते हुए देखा जाता है.

जबकि ईशान किशन (Ishan Kishan) भी मौजूद है. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी नयन मोंगिया (Nayan Mongia) ने अपना मत रखते हुए बताया कि किस खिलाड़ी को WTC Final csx विकेटकीपिंग का मौका दिया जा सकता है? उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा,

"मैं भरत को इंग्लैंड में एक विशेषज्ञ कीपर के रूप में खिलाना चाहूंगा, क्योंकि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. एक खराब मैच उन्हें खराब विकेटकीपर नहीं बना देता. वह एक विशेष विकेटकीपर हैं." 

इंग्लैंड में मुश्किल होता है विकेटकिपिंग करना

KS Bharat KS Bharat

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी नयन मोंगिया (Nayan Mongia) का मानना है कि विकेटकीपिंग के लिए कंडीशन भारत से बिल्कुल विपरीत होती है. क्योंकि इंग्लैंड की पिचों पर गेंद काफी लहराती है और पहले सेशन में गेंद काफी नीच रहती है. जिसकी वजह से विकेटकीपर को WTC Final में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. नयन मोंगिया ने कहा कि

"इंग्लैंड में विकेट कीपिंग के लिए सबसे मुश्किल जगहों में से एक है. गेंद काफी लड़खड़ाती है, खासकर पहले हाफ में काफी नीचे रहती है. आपको गेंद के साथ उठने की जरूरत है, पूरे 90 ओवर देखने होंगे. हम ड्यूक गेंद से टेस्ट क्रिकेट खेलने जा रहे हैं। कूकाबुरा की तुलना में यह थोड़ा कठिन गेंद है. सीम सीधी रहती है और इसलिए गेंद काफी स्विंग होती है."

WTC Final के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर).

स्टैंडबाय: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर.

स्टैंडबाय: मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ

यह भी पढ़े: आयरलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रिंकू सिंह, अर्जुन तेंदुलकर समेत वीरेंद्र सहवाग के भांजे को मिला बड़ा मौका

ISHAN KISHAN KS Bharat WTC Final