T20 वर्ल्ड कप टीम में नज़रअंदाज करने पर छलका ईशान किशन का दर्द, धुंआधार पारी खेलने के बाद दे डाला ऐसा बयान
Published - 10 Oct 2022, 01:10 PM

Table of Contents
टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) को टी20 विश्व कप के स्क्वॉड से नजरअंदाज कर दिया है। इस समय वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही वनड़े सीरीज में खेल रहे हैं। इस सीरीज में मौका मिलने के बाद पहली बार ईशान किशन ने विश्व कप के स्क्वॉड् में जगह न मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उनके हालिया बयान से उनके निराशा का अंदाजा लगाया जा सकता है, जो उनके चेहरे पर साफ-साफ दिखाई दे रहा। ईशान किशन ने विश्व कप की टीम में नजरअंदाज किए जाने पर क्या कुछ कहा है आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में...
ईशान किशन ने गिनाई खामियां
विश्व कप के स्क्वॉड में शामिल ने होने के बाद पहली बार ईशान किशन (Ishan Kishan ) ने इस पर बात करते हुए कहा,
"यदि आप टी-20 विश्व कप टीम को देखें, तो सलामी बल्लेबाजों से लेकर फिनिशरों तक हर कोई अच्छा कर रहा है, इसलिए मैं अपने समय का इंतजार करूंगा और चयनकर्ताओं ने देखा होगा कि मुझे कुछ सुधारों की भी जरूरत है. इसलिए जब मेरा मौका आएगा तो मैं पूरी तरह से तैयार रहूंगा।"
ईशान किशन ने खेली 93 रनों की पारी
दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ईशान किशन (Ishan Kishan) ने शानदार बल्लेबाजी की। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद टीम संघर्ष कर रही थी। तभी ईशान किशन ने सबसे पहले शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। जिसके बाद किशन ने मैदान के चारों ओर रन बरसाना शुरू कर दिया। इस पारी के दौरान ईशान किशन (Ishan Kishan) का आक्रामक रूप देखने को मिला। ईशान किशन ने 83 गेंदो में 7 छक्के और 4 चौकों की मदद से 93 रनों की आतिशी पारी खेली।
किशन का शानदार इंटरनेशन टी-20 करियर
बात करें उनके करियर की तो ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपना डेब्यू मुकाबला 14 मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में 32 गेंदो पर 56 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। ईशान किशन के टी-20 रिकॉर्ड की बात करें तो उनका प्रदर्शन क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में बेहद शानदार रहा है।
किशन ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के 19 मुकाबलों की 19 पारियों में 131.16 के शानदार स्ट्राइक रेट से 543 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक भी निकले है। बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने पिछले कुछ समय से अपने आप को हर बार साबित किया है।