"मैं कभी नहीं कहूंगा कि उनकी जगह मेरा चयन करो", Ishan Kishan ने राहुल-रोहित की गैरमौजूदगी पर दिया ऐसा बयान

author-image
Mohit Kumar
New Update
Ishan Kishan IND vs SA 1st T20 Post Match

IND vs SA: इंडियन क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज में मिली जगह को लेकर बड़ा बयान दिया है। 9 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मैच खेला था, जिसमें मेजबानी कर रही भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

लेकिन इसके बावजूद ईशान किशन ने 76 रनों की आतिशी पारी खेलकर खूब वाह-वाही लूटी, लेकिन उनकी टीम इंडिया में अभी जगह पक्की नहीं हो पाई है। क्योंकि नियमित सलामी बल्लेबाजों के लौटने के बाद ईशान को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है, इस पर अब खुद उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Ishan Kishan ने पहले T20 मैच के बाद दिया बयान

image

दरअसल, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज में टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है, जो की बतौर सलामी बल्लेबाज भी भूमिका में आते हैं। वहीं केएल राहुल भी सीरीज की शुरुआत से एक दिन पहले चोटिल होने के चलते बाहर हो गए थे, जिसके बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) और ऋतुराज गायकवाड़ को ओपन करने का मौका मिला।

किशन (Ishan Kishan) ने इस मौके को बुनाते हुए 48 गेंद पर 11 चौके और 3 छक्के की बदौलत 76 रन बनाए। इस लाजवाब प्रदर्शन के बाद भी उनकी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की नहीं है। पहले टी20 मैच के बाद प्रेस वार्ता के जरिए इस मुद्दे पर सवाल होने पर ईशान ने कहा,

"इन दोनों प्लेयर्स (रोहित और राहुल) ने भारत के लिए काफी कुछ किया है और काफी रन बनाए हैं। मैं सेलेक्टर्स से ये नहीं कह सकता कि उन्हें ड्रॉप करके मुझे प्लेइंग इलेवन में जगह दें। हालांकि मैं अपना काम करता रहूंगा और ये सेलेक्टर्स और कोच के ऊपर डिपेंड करता है कि वे क्या सोचते हैं। मेरा काम बस इतना है कि जब भी मुझे मौका मिले मैं उसमें बेहतर प्रदर्शन करूं।"

टीम इंडिया ने 7 विकेटों से गंवाया पहला मैच

image

बात की जाए भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच की तो, टॉस जीतने के बाद मेहमान टीम के कप्तान टेम्बा बावूमा ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। जिसको बखूबी स्वीकार करते हुए टीम इंडिया ने ईशान किशन (Ishan Kishan) और हार्दिक पांड्या की विस्फोटक पारियों के बूते विरोधी टीम को 212 रनों का लक्ष्य दिया था।

जिसका पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका अपने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर ही टारगेट को हासिल कर मैच में जीत जीत दर्ज कर ली थी। दक्षिण अफ्रीका की ओर से इस लक्ष्य को आसान बनाने में शानदार फॉर्म में चल रहे डेविड मिलर(66) और रासी वैन डर दुसें(75) आतिशी अंदाज में की गई बल्लेबाजी की अहम भूमिका थी।

ISHAN KISHAN IND VS SA ind vs sa 2022 IND vs SA T20 Series IND vs SA T20 2022