'धोनी भाई ने हाथ के इशारे से फील्डिंग चेंज किया और मुझे समझ नहीं आया कि मैं कहां जाऊं'
Published - 05 Apr 2022, 04:27 PM

Table of Contents
Ishan Kishan: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने झारखंड से अपना घरेलू क्रिकेट खेला है। जब ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया था तब एमएस धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के स्टार थे। धोनी की कप्तानी में घरेलू क्रिकेट के पहले मैच में किशन के साथ ऐसा वाकया हुआ था, जिसके बाद वह बेसुध रह गए थे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्होंने आपण अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था तो उनका परिवार रो रहा था।
Ishan Kishan ने सुनाया मजेदार किस्सा
ईशान किशन ने गौरव कपूर के साथ ब्रेकफास्ट विद चैंपियन शो में बात करते हुए बताया है कि कैसे धोनी ने अपने हाथ के इशारों से उन्हें चौंका दिया था। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर ईशान किशन ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बारे में बताते हुए कहा,
"विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में मैं थर्ड-मैन पर फील्डिंग कर रहा था। ओवर खत्म होने पर धोनी भाई ने हाथ के इशारे से फील्डिंग चेंज किया और मुझे समझ नहीं आया कि मैं कहां जाउं। मैंने स्लिप में खड़े फील्डर से पूछा कि भईया एक बार कंफर्म कर लो कि मुझे कहां जाना है और एक बार फिर धोनी भाई के हाथों के इशारे से मैं हतप्रभ रह गया। "
इस वजह से रो रहा था Ishan Kishan का घर
ईशान किशन ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ किया था। 23 वर्षीय विकेटकीपर ईशान किशन ने इससे जुड़ा किस्सा बताते हुए कहा है कि उनका पूरा घर रो रहा था। 23 वर्षीय विकेटकीपर ईशान किशन ने कहा,
"टीम इंडिया में नाम आने के बाद सबसे पहले मैंने अपनी मां को फोन किया तो वह फोन पर रो रही थीं। मैंने उनसे बोला कि ठीक है मम्मी बाद में बात करते हैं। फिर पापा को फोन किया तो वह भी भावुक थे और मैंने उनसे पूछा कि ये क्यों तो उन्होंने कहा कि तुम नहीं समझोगे बेटा। भईयो को फोन किया तो वो भी रो रहा था। दादा-दादी और बाकी घर के लोग भावुक थे और सब मेरी सफलता पर खुशी के आंसू बहा रहे थे। "
ऐसा रहा है Ishan Kishan का IPL 2022 का अब तक का परफ़ोर्मेंस
भले ही मुंबई इंडियंस पिछले दो मैचों मे हर चुकी है लेकिन टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अपनी बल्लेबाजी की छाप आईपीएल 2022 में छोड़ दी है। मौजूदा समय में ईशान किशन आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलड़ियों की लिस में टॉप पर हैं। उन्होंने आईपीएल 2022 की दो पारियों में कुल 135 रन बनाए हैं। इन मैचों में उन्नक स्ट्राइक रेट 148.35 है। इन दोनों ही मुकाबलों में उन्होंने पचासा जड़ा है। उनका आईपीएल 2022 में अब तक का हाई स्कोर नबाद रहकर 81 रन है।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर