"रोहित शर्मा बाहर हो तब मैं एशिया कप खेलूं", टूर्नामेंट के लिए दल में चयन न होने पर ये क्या बोल गए ईशान किशन?

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ishan Kishan

टीम इंडिया के बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को भले ही आगामी एशिया कप के लिए टीम में जगह नहीं मिल पाई. लेकिन उनकी टीम में वापसी पर कोई संशय नहीं है। इस सप्ताह की शुरुआत में टूर्नामेंट के लिए घोषित 15 सदस्यीय टीम में उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया है। लेकिन, उन्हें इस टूर्नामेंट में जगह न मिलने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। अब इन सवालों का जवाब देते हुए विकेटकीपर-बल्लेबाज ने चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि ईशान किशन (Ishan Kishan) का इस बारे में क्या कहना है.....

एशिया कप में नहीं चुने जाने पर Ishan Kishan ने तोड़ी चुप्पी

Ishan Kishan

27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप में ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। इसकी वजह यह है कि उनका चयन टूर्नामेंट के लिए रवाना होने वाली टीम में नहीं हुआ है। टूर्नामेंट का हिस्सा ना बन पाने से बल्लेबाज काफी निराश नजर आए। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक पत्रकार द्वारा सवाल पूछे जाने पर ईशान ने कहा,

"अगर आपको लगता है कि रोहित शर्मा बैठते और मैं एशिया कप खेलता हूं, तो आपका प्रश्न मान्य है, अन्यथा मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं ने जो कुछ भी किया वह सही है। चयनकर्ता काफी सोच विचार कर खिलाड़ियों का चयन करते हैं। वह बहुत सोचते हैं कि किस खिलाड़ी को कहां जगह देना है। मेरे लिए यह बहुत सकारात्मक बात है। मेरा चयन नहीं हुआ है लेकिन अब मुझे और रन बनाने हैं ताकि चयनकर्ताओं को मुझ पर भरोसा हो सके। "

पिछले कुछ मैचों में ऐसा रहा है Ishan Kishan का प्रदर्शन

Ishan Kishan

अगर पिछले कुछ मैचों में ईशान किशन के प्रदर्शन की बात करें तो उनमें उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वह पांच पारियों में 64 रन ही बना सके। उन्हें आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 मैच में खेलते हुए देखा गया था जिसमें उन्होंने 13 गेंदों में 11 रन बनाए थे। हालांकि आईपीएल में उनका प्रदर्शन खासा शानदार रहा था। टीम इंडिया को एशिया कप 2022 से पहले जिम्बाब्वे दौरे पर जाना हैं। दौरे के लिए चुनी गई टीम में ईशान किशन का नाम भी शामिल है।

team india Rohit Sharma ISHAN KISHAN Asia Cup 2022