Ishan Kishan:विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन काफी समय से चर्चा में बने हुए हैं. टीम में नहीं चुने जाने के कारण वह चर्चा में हैं. दरअसल, पिछले साल दिसंबर में उन्होंने अचानक दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था. उन्होंने मानसिक थकान का हवाला देते हुए टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया.
लेकिन हैरानी की बात तो तब हुई जब इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में किसी भी सीरीज के लिए नहीं चुना गया. जब कोच राहुल द्रविड़ से इस पर जवाब मांगा गया तो उन्होंने विकेटकीपर को घरेलू सीजन खेलने के लिए मना लिया. लेकिन झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान ने उस सलाह को नहीं माना. अब इस मामले पर एक बड़ा खुलासा सामने आया है, आइए आपको बताते हैं कि क्या है मामला.
Ishan Kishan ने जलन के कारण अपना नाम वापस ले लिया
मालूम हो साल 2023 के अंत में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई थी. ईशान किशन (Ishan Kishan) को टी20 और टेस्ट टीम में चुना गया. टी20 सीरीज में जितेश शर्मा के कारण उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा था. इसके बाद उन्हें टेस्ट सीरीज से रिलीज कर दिया गया. खबरें सामने आईं कि लगातार यात्रा के कारण ईशान मानसिक रूप से थक गए हैं. इसके बाद उन्होंने ब्रेक लिया. लेकिन अब जो खबर सामने आई है उसे देखकर लगता है ईशान ने मानसिक थकान के कारण नहीं बल्कि जलन के मारे भारतीय टीम से ब्रेक मांगा था.
जितेश शर्मा को मोके मिलने से नाराज थे किशन
अगले 3 टेस्ट के लिए भारतीय टीम के चयन से पहले रेव स्पोर्ट्स ने जानकारी दी है कि ईशान किशन (Ishan Kishan) जितेश शर्मा को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने से नाराज थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि जहां तक किशन की बात है, जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जितेश शर्मा को अंतिम एकादश में चुना तो वह नाखुश थे.
इसके चलते उन्हें एक बार फिर बेंच पर बैठना पड़ा. इस वजह से उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से टेस्ट से अपना नाम वापस ले लिया. हालांकि यह उनके करियर की काफी बड़ी गलती साबित हो रही है.
Ishan Kishan को आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए चुना जाएगा?
गोरतलब हो ईशान किशन (Ishan Kishan)ने वनडे विश्व कप में 11 में से केवल दो मैच खेले. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरुआती 3 मैचों में उन्होंने 58, 52 और 0 रन बनाए. उन्होंने अंतिम टी20 मैच नहीं खेला. किशन विश्व कप की लगातार यात्रा और दबाव से मानसिक और शारीरिक रूप से थक गए थे. उन्हें उम्मीद थी कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें मौका मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जितेश शर्मा को प्लेइंग 11 में जगह मिली है. ऐसे को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मैचों में भी दुर्लभ मौका मिलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें : AUS vs PAK: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने बजाई पाकिस्तान की बैंड, शर्मनाक हार थमाकर सीधे फाइनल में मारी एंट्री