राहुल द्रविड़ की मनमानी की भेंट चढ़ रहा है इस युवा बल्लेबाज का करियर, हैदराबाद टेस्ट में होता तो अपने दम पर जिताता मैच

author-image
Nishant Kumar
New Update
राहुल द्रविड़ की मनमानी की भेंट चढ़ रहा है इस युवा बल्लेबाज का करियर, हैदराबाद टेस्ट में होता तो अपने दम पर जिताता मैच

Rahul Dravid: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया को इंग्लिश टीम से 28 रन से हार मिली है. इस मैच में भारतीय टीम को एक युवा खिलाड़ी की कमी खली. इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में अगर ये खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा होता तो मैच का नतीजा जरूर भारत के पक्ष में होता.

लेकिन वह इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इस युवा खिलाड़ी को नजरअंदाज कर दिया है. युवा खिलाड़ी को नजरअंदाज करने के पीछे की वजह कोच राहुल द्रविड़(Rahul Dravid) है. आइए आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी

Rahul Dravid की वजह से इस खिलाड़ी को नहीं मिल रहा मौका

publive-image

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में टीम इंडिया को ऋषभ पंत की काफी कमी खल रही थी. आपको बता दें कि विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अपने दम पर भारत को ऐसे कई मैच जिताए हैं. लेकिन फिलहाल वह चोटिल हैं और इसलिए उन्हें मैच में जगह नहीं मिली. हालाँकि, भारत के पास इशान किशन के रूप में पंत का एक आदर्श प्रतिस्थापन है. किशन की खेलने की शैली भी पंत की तरह है. वह तूफानी अंदाज में पंत कि तरह मैच जिता सकते हैं. लेकिन उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में नहीं चुना गया है. उनके न चुने जाने की वजह राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) हैं.

द्रविड़ ने इशान को रणजी खेलने के लिए कहा

Rahul Dravid

दरअसल, इशान किशन को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया था. टी-20 में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई. ये पहली बार नहीं है बल्कि काफी समय से उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है. इसके चलते उन्होंने मानसिक थकान का हवाला देते हुए टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया. प्रबंधन ने उन्हें मंजूरी भी दे दी. इसके बाद ईशान को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया. बाद में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इशान से रणजी खेलकर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी उपलब्धता स्पष्ट करने को कहा. लेकिन घरेलू क्रिकेट में नहीं खेले. इस घटना के बाद से उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है.

इशान किशन का अंतरराष्ट्रीय करियर

इसके अलावा अगर इशान किशन के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उनका टी20 इंटरनेशनल करियर काफी प्रभावी रहा है. उन्होंने 31 मैचों में 796 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए हैं. इशान का सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर 89 रन रहा है. उन्होंने 27 वनडे मैचों में 933 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक दोहरा शतक लगाया है. उन्होंने 7 अर्धशतक भी लगाए हैं. उन्होंने अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें विकेटकीपर ने 78 की औसत से सिर्फ 78 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एक अर्धशतक भी मौजूद रहता है.

ये भी पढ़ें: पिता शोएब की तीसरी शादी से बेटे की हालत हुई खराब, अब डर के मारे सानिया को आना पड़ा भारत

Rahul Dravid team india ISHAN KISHAN