टीम इंडिया में वापसी के लिए द्रविड़ ने ईशान किशन के सामने रख दी ये बड़ी शर्त, दूसरे टेस्ट के बाद कोच ने किया खुलासा 

author-image
Nishant Kumar
New Update
टीम इंडिया में वापसी के लिए द्रविड़ ने ईशान किशन के सामने रख दी ये बड़ी शर्त, दूसरे टेस्ट के बाद कोच ने किया खुलासा 

Rahul Dravid-Ishan Kishan: भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 106 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. इस मैच में विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत अच्छा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. तो एक बार फिर सवाल पूछा गया कि ईशान किशन कहां हैं. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेड कोच राहुल द्रविड़ से एक बार फिर इशान को लेकर सवाल पूछा गया. द्रविड़ ने इस दौरान जो जवाब दिया उसे देखकर हर कोई असमंजस में है. उन्होंने विकेट को दोबारा टीम में चुने जाने को लेकर बड़ी शर्त रख डाली है. उन्होंने क्या कहा आइये जानते हैं...

Ishan Kishan के सामने Rahul Dravid ने रखी शर्त

Rahul Dravid

बता दें कि ईशान किशन (Ishan Kishan) ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान मानसिक थकान का हवाला देते हुए आराम मांगा था और तब से वह गायब हैं, जिससे ऐसी खबरें आईं कि बीसीसीआई और टीम प्रबंधन उनसे नाराज है. अफ़्रीका दौरे के बाद विकेटकीपर को घरेलू मैदान पर अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ तीन टी20 सीरीज़ के लिए भी नहीं चुना गया. फिर उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी गई, लेकिन वह झारखंड टीम के लिए भी खेलते नहीं दिखे. इस दौरान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा था कि उनको अपनी फिटनेस और फॉर्म साबित करने के लिए स्थानीय क्रिकेट खेलना चाहिए.

राहुल द्रविड़ ने ईशान पर तोड़ी चुप्पी

इन 3 खिलाड़ियों से हर हाल में दुश्मनी निकालते हैं Rahul Dravid, अफगानिस्तान-जिम्बाब्वे के खिलाफ भी नहीं देते मौका

हालांकि, अपने टीम मैनेजमेंट की सलाह के बावजूद ईशान किशन (Ishan Kishan) ने रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट से मुंह मोड़ लिया है. वह झारखंड टीम में नहीं आते हैं और उन्होंने इसकी सूचना झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन को भी नहीं दी है. इसी कड़ी में आज के मैच के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने उन्हें आखिरी चेतावनी दी है. साथ ही टीम के आने के लिए एक बड़ी शर्त रखी गई है और द्रविड़ ने सख्त लहजे में कहा, "अगर उन्हें भारतीय टीम में चुना जाना है तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू कर देना चाहिए. हम उनके संपर्क में हैं."

उन्हें खेलना होगा घरेलू क्रिकेट- द्रविड़

टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने ईशान के टीम इंडिया में वापसी के लिए बड़ी शर्त रख दी है. इस बारे में उन्होंने बात करते हुए कहा,

"ईशान किशन (Ishan Kishan) ने ब्रेक मांगा था और टीम ने खुशी-खुशी उन्हें इजाजत दे दी, लेकिन वापसी के लिए उन्हें क्रिकेट खेलना होगा और यह ईशान की ही मर्जी है कि वह दोबारा कब खेलने के लिए तैयार हैं. टीम उन पर कोई दबाव नहीं डाल रही है लेकिन वापसी के लिए उन्हें पहले घरेलू मैच खेलना होगा."

भारत के लिए 2 टेस्ट खेले हैं ईशान

द्रविड़ के बयान से होता है की किशन को टीम में जगह तब ही मिलेगी, जब वह घरेलू क्रिकेट खेलेंगे . आपको बता दें कि ईशान किशन (Ishan Kishan) ने भारत के लिए 2 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने 27 वनडे और 32 टी20I में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप में टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हो सकते हैं, लेकिन फिलहाल उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: ‘कोई भी ऐसे घूमेगा तो सबकी maa###d…,’ रोहित शर्मा ने लाइव मैच में दी भद्दी-भद्दी गाली, VIDEO देख आज जाएगी शर्म

team india ISHAN KISHAN Rahul Dravid Ranji trophy 2024