INDvsENG: भावुक ईशान किशन ने इस खास शख्स को किया मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड समर्पित

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs ENG: तीसरे T20I मैच में ये हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन, होंगे बड़े बदलाव

इंग्लैंड के साथ खेली जा रही T20I सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम में युवा खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) को डेब्यू करने का मौका मिला। कप्तान विराट कोहली ने शिखर धवन की जगह किशन को ओपनिंग के लिए चुना। इस युवा खिलाड़ी ने मिले हुए मौके को अच्छी तरह भुनाया तूफानी अर्धशतक लगाया। इसके लिए ईशान को मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया।

पहला मैच बेहतरीन टीम के सामने खेलना मुश्किल

Ishan Kishan

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे T20I मैच में ईशान किशन ने डेब्यू किया। इस मैच में टीम मैनेंजमेंट ने शिखर धवन की जगह ईशान को केएल राहुल के साथ ओपनिंग के लिए भेजा। जहां, किशन ने 32 गेंदों पर 4 छक्कों व 5 चौकों की मदद से 58 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी के लिए ईशान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। खिताब जीतने के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में ईशान ने बताया,

"इसका श्रेय मेरे सीनियर्स को जाता है जिन्होंने मुझे खुलकर खेलने को कहा। अपना पहला ही मैच एक बढ़िया टीम के सामना खेलना बिल्कुल भी आसान नहीं है। मुंबई इंडियंस ने मेरी बहुत मदद की और अब अपनी इस लय को बरकरार रखना चाहूंगा। मैं मैच को खत्म करना चाहता था, हालांकि मुझे पता था कि सीनियर्स खिलाड़ी दूसरे छोर से अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। मगर इसको लाकर निराश हूं कि मैं मैच को खत्म नहीं कर सका।"

टॉम करन की पहली गेंद पर छक्का लगाना था खास

भारत के इस युवा बल्लेबाज ने कुछ इस तरह बल्लेबाजी की, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। इंग्लैंड के टॉम करन की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया। इस मूमेंट को ईशान ने सबसे खास मूमेंट करार दिया। किशन ने कहा,

"मैंने पहली ही गेंद पर टॉम करन को जो छक्का लगाया वो बेहद खास था। मुझे नहीं पता कि मुझे वापस कब ये मौका मिलेगा (डेब्यू करने का टीम इंडिया के लिए) मुझे इस पर बहुत गर है और इसके लिए मैं अपने सभी कोच, सीनियर्स और उन सभी का शुक्रिया करना चाहता हूं जिन्होंने मेरी हर एक मोड़ पर मदद की।"

Ishan Kishan ने अवॉर्ड किया समर्पित

Ishan Kishan

ईशान किशन को लगातार घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा करने का बाद ही ये मौका मिला। जिसे वह अच्छी तरह भुनाना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा,

"अब मेरा समय है खुद को साबित करने का। हाल ही में मेरे कोच के पिताजी का निधन हो गया है और वो मुझे हमेशा कहा करते थे कि तुम बहुत आगे तक जाओगे और बड़े रन बनाओगे, मैं ये अवार्ड उनको समर्पित करना चाहूंगा।"

टीम इंडिया ईशान किशन भारत बनाम इंग्लैंड