IND vs AUS: ईशान किशन की चमकी किस्मत, दूसरे टेस्ट मैच में करेंगे डेब्यू! इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

Published - 13 Mar 2024, 06:49 AM

Ishan Kishan - Border-Gavaskar Trophy 2023

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy 2023) के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका था। उनकी जगह टीम में दूसरे खिलाड़ी को शामिल किया गया था। भले ही नागपुर टेस्ट मैच में पहले दिन से ही काफी मजबूत नजर आई।

लेकिन ईशान की जगह लेने वाला ये खिलाड़ी अपने खेल प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने में नाकाम रहे। उन्होंने अपने डेब्यू मैच खराब खेल दिखाया। जिसके बाद अब रोहित शर्मा दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए इस खिलाड़ी को टीम से बाहर कर ईशान को जगह दे सकते हैं।

Ishan Kishan को मिल सकती है दूसरे टेस्ट मैच में जगह

KS Bharat

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने ईशान किशन की जगह केएस भरत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। ये उनका टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण था। लेकिन अपने डेब्यू मैच को वह यादगार बनाने में नाकाम साबित हुए। वह इस मुकाबले में फ्लॉप रहे और टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कमी को पूरी करने में नाकामयाब हुए। इसी वजह से अब उनका दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में खेल पाना मुश्किल लग रहा है। ऐसे में कप्तान और कोच दूसरे टेस्ट के लिए ईशान को अंतिम ग्यारह में शामिल कर सकते हैं।

इस वजह से हो सकती है Ishan Kishan की टीम में एंट्री

ishan kishan

केएस के टीम से बाहर होने की संभावना इसीलिए भी और ज्यादा प्रबल हो जाती है क्योंकि भारत टॉप ऑर्डर में एक भी बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं है। इसलिए शीर्ष क्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाज की कमी पूरी करने के लिए रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ईशान किशन को मैच खेलने का मौका दे सकते हैं। जहां केएस प्रभावशाली बल्लेबाजी में नाकामयाब हुए वहीं ईशान इस समय शानदार लय में हैं। उनके बल्ले की गूंज सारी दुनिया ने दी है। वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ाने की भी क्षमता रखते हैं।

ऐसा रहा है Ishan Kishan का अबतक का प्रदर्शन

Ishan Kishan

ईशान किशन (Ishan Kishan) का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर बेहद ही शानदार रहा है। वहीं, पिछले साल उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबको खासा प्रभावित भी किया। कई मुकाबलों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी खेल उन्होंने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है। इसके अलावा उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी गजब की है। भारतीय टीम के इस युवा बल्लेबाज ने अब तक 13 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 507 रन जोड़े हैं। इसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। वहीं, टी20 के 27 मुकाबलों में 653 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 48 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 2985 रन बनाए हैं।

Tagged:

indian cricket team ISHAN KISHAN ind vs aus Border gavaskar Trophy 2023
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर