New Update
Hardik Pandya: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में कुछ प्लेयर्स को टी20 विश्व कप 2024 में जगह नहीं मिल पाई है. खिताब जीतने के बाद रोहित ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वहीं अब उप कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को फुलटाइम कप्तान बनाया जा सकता है. उससे पहले एक खिलाड़ी जो हिटमैन की कप्तानी में नजरअंदाज किया गया अब वह खिलाड़ी हार्दिक से अपनी नजदीकिया बढ़ा रहा है ताकि पांड्या के कैप्टेन बनने के बाद टीम इंडिया में वापसी हो सके.
Hardik Pandya से मिला ये खिलाड़ी
- टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जमकर तारीफ की जा रही है.
- उन्होंने फाइनल मुकाबले के आखिरी ओवर में विनिंग ओवर डाला. अब हार्दिक चैंपियन बनने के बाद अपने घर पहुंच चुके हैं.
- ऐसे में पांड्या के जिगरी दोस्त ईशान किशन उन्हें बधाई देने घर गए. उन्होंने खास अंदाज में गले लगाकर पांड्या को बधाई दी.
पांड्या ने भी ईशान पर लुटाया जमकर प्यार
- ईशान किशन (Ishan Kishan) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की दोस्ती के चर्चे आम है.
- ऐसे में भला ईशान चैंपियन पांड्या से बिना मिले कैसे रह सकते थे. शुक्रवार को ईशान ने हार्दिक के घर जाकर उन्हें सरप्राइज दिया.
- इस दौरान ईशान ने अपने दोस्त का पूरी गर्मजोशी से स्वागत किया. पांड्या को ऐतिहासिक जीत पर सैल्यूट किया.
- पांड्या ने भी ईशान का अभिवादन को स्वीकार करते हुए KISS कर दिया. यह खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया है.
पांड्या से मिलते ही ईशान हो जाते हैं ट्रोल
- टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन BCCI के ही नहीं फैंस के निशाने पर भी बने रहते हैं.
- आईपीएल में मुंबई इंडियंस का कप्तान बनने के बाद ईशान किशन सीधा हार्दिक पांड्या से मिलने पहुंच गए थे.
- फैंस सोशल मीडिया पर ईशान किशन पर चापालूसी के आरोप लगाए थे. इसके अलावा उन्हें बड़ौदा के मैदान पर पांड्या के साथ देखा गया था.
- उसके बाद भी उन्हें फैंस की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. फिलहाल ईशान टीम से बाहर चल रहे हैं.
- उनकी श्रीलंका दौरे पर टीम में वापसी की उम्मीद जताई जा रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO
The bromance between Ishan Kishan and Hardik Pandya. pic.twitter.com/aGJGCX79Y0
— RAJNISH DUBEY (@rajnishradu) July 6, 2024