ईशान किशन की होगी बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में वापसी, बस करना होगा ये काम
By Alsaba Zaya
Published - 15 Aug 2024, 06:46 AM

Table of Contents
ईशान किशन (Ishan Kishan) इन दिनों भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं. उन्हें हाल ही में टी-20 विश्व कप 2024 के लिए नज़रअंदाज किया गया था. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 3 मैच की वनडे और टी-20 सीरीज़ में भी नज़रअंदाज़ कर दिया गया. हालांकि अब ईशान किशन भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ में मौका मिल सकता है. ईशान अपनी वापसी को इस बड़े मौके के ज़रिए सुनिश्चित कर सकते हैं.
Ishan Kishan की होगी वापसी!
- टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) अब भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं. दरअसल ईशान तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बुची बाबु क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं.
- इस टूर्नामेंट में वह झारखंड की कप्तानी भी संभाल रहे हैं. अगर ईशान इस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं तो उनकी वापसी भारत और बांग्लादेश सीरीज़ में हो सकती है. फिलहाल ईशान को बुची बाबु टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगाना होगा.
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हुए थे बाहर
- साल 2023 में ईशान किशन एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा थे. लेकिन साल 2024 में उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया.
- दरअसल ईशान किशन को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई थी. उन्हें टी-20 वनडे और टेस्ट सीरीज़ में शामिल किया गया था. टी-20 और वनडे सीरीज़ में मौका नहीं मिलने के कारण ईशान ने अपना नाम टेस्ट सीरीज़ से वापिस ले लिया था.
- उन्होंने मेंटल फटीग का हवाला देते हुए बोर्ड से छुट्टी मांगी थी. बोर्ड ने भी उन्हें आराम देने का फैसला किया. हालांकि बाद में बीसीसीआई के कहने के बाद भी ईशान ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में भाग नहीं लिया. जिसके बाद उन्हें केंद्रीय अनुबंध से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन
- ईशान ने आखिरी बार आईपीएल 2024 में हिस्सा लिया था. मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए ईशान खासा प्रभावित नहीं कर सके. उन्होंने खेले गए 14 मैच में 22.86 की औसत के साथ 320 रनों को अपने नाम किया था.
- इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक जमाया. लेकिन ये प्रदर्शन उनकी टीम इंडिया में वापसी के लिए काफी नहीं था.
Tagged:
team india IND vs BAN ISHAN KISHAN BAN vs IND