भारतीय दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) पिछले काफी समय से अपनी फॉर्म को लेकर सवालों से घिरे हुए हैं। उनके प्रदर्शन में दिन-ब-दिन गिरावट आ रही है, जिसके चलते टीम इंडिया के समर्थकों ने उन्हें बाहर करने की मांग की है। 32 वर्षीय इस खिलाड़ी की यह फ़ॉर्म टीम में उनकी जगह के लिए खतरा बन गई है। इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर केएल राहुल (KL Rahul) का रिप्लेसमेंट तैयार करने में जुटे हैं।
KL Rahul का रिप्लेसमेंट तैयार कर रहे हैं अजित!
भारत के लिए 2014 में डेब्यू करने वाले केएल राहुल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम इंडिया को कई अहम मैचों में जीत दिलाई है। इसमें कोई शक नहीं कि वह भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन उनकी हालिया फॉर्म ने उन्हें सवालों के घेरे में ला दिया है।
जहां एक समय दर्शक उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए उत्सुक रहते थे, वहीं अब केएल राहुल (KL Rahul) को टीम से बाहर करने की मांग हो रही है। इस बीच चीफ सिलेक्टर्स अजित अगकर भी उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को अधिक मौके देने पर विचार कर रहे हैं।
ये युवा खिलाड़ी कर सकता है KL Rahul को रिप्लेस
दरअसल, भारत में बैक टू बैक डोमेस्टिक टूर्नामेंट खेले जा रहे हैं। दिलीप ट्रॉफी के बाद भारतीय खिलाड़ी ईरानी कप 2024 खेलेंगे। इसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर बल्लेबाजी की छाप छोड़ने वाले ईशान किशन को भी इसके लिए चुना गया है।
भारतीय चयनकर्ता उन्हें घरेलू क्रिकेट में लगातार मौके दे रहे हैं, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि बीसीसीआई उन्हें केएल राहुल (KL Rahul) के रिप्लेसमेंट के रूप में तैयार कर रही है। दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत के भयानक एक्सीडेंट के बाद ईशान किशन विकेटकीपर के लिए टीम की पहली पसंद बन गए।
इस वजह से ले सकते हैं KL Rahul की जगह
ईशान किशन ने अपने आक्रामक खेल और विकेटकीपिंग स्किल्स से सबका ध्यान खींचा। पिछले कुछ समय में केएल राहुल के बैटिंग स्टाइल में काफी बदलाव आया है। वह धीमी बल्लेबाजी करके रन बना रहे हैं, जबकि ईशान किशन के पास ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रन कूटने की काबिलियत है।
इसकी वजह से ही वह टीम में उनकी (KL Rahul) की जगह लेने के प्रबल दावेदार हैं। लिहाजा, अजित अगरकर इशान किशन को घरेलू क्रिकेट में ज्यादा से ज्यादा मौके देकर उनकी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग को धार देने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कानपुर टेस्ट से पहले विराट कोहली पर गिरी गाज, मैच से पहले ही लगा तगड़ा झटका
यह भी पढ़ें: IND vs BAN टेस्ट सीरीज में गाली देते हुए सुनाई दिए रोहित शर्मा। कानपुर में भारतीय टीम का हुआ भव्य स्वागत, यहां देखिए वीडियो। विक्रम राठौर को मिली IPL 2025 में बड़ी जिम्मेदारी। दिलीप ट्रॉफी 2024 में नवदीप सैनी का प्रदर्शन