ईशान किशन का वर्ल्ड कप टीम से कटेगा पत्त! राहुल द्रविड़ का चहेता करेगा रिप्लेस, आकाश चोपड़ा ने किया चौंकाने वाला खुलासा 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
इस खिलाड़ी वजह से Ishan Kishan को विश्व कप में नहीं मिलेगा मौका, आकाश चोपड़ा ने किया चौकाने वाला खुलासा 

Ishan Kishan: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इंदौर में 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गया. इस मुकाबले में कप्तान केएल राहुल ने एक बार ईशान किशन (Ishan Kishan) पर भरोसा जताते हुए प्लेइंग-11 में शामिल किया. हालांकि पिछले मैच में ईशान 18 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए थे.

वहीं पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) कॉमेंट्री के दौरान बड़ी भविष्यवाणी कर डाली. उन्होंने बोल्ड स्टेटमेंट देते हुए कहा कि अगर दूसरे मैच में यह खिलाड़ी शतक बना लेता है तो विश्व कप में ईशान किशन  का पत्ता कट सकता है.

विश्व कप से Ishan Kishan कटेगा पत्ता?

Aakash Chopra Aakash Chopra

भारत में 5 अक्टूबर से विश्व कप की शुरुआत होने जा रही है. उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में इम्तिहान लिया जा रहा है. जो भी खिलाड़ी इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करता तो उस खिलाड़ी विश्व कप की प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है. हालांकि पिछले कुछ मुकाबलों में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने काफी निराश किया है.

उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली. वहीं पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में बाड़ी पारी खेल लेते है तो ईशान को टॉप-6 बल्लेबाजी करने को नहीं मिलेगी. पूर्व खिलाड़ी ने आगे बात करते हुए कहा,

''अगर श्रेयस अय्यर आज के मैच में बड़ा स्कोर बना देते हैं तो ईशान किशन का टीम से पत्ता कटना तय है. क्योंकि टीम मैनेजमेंट केएल राहुल से लगातार कीपिंग करा रहे हैं. ऐसे में अगर श्रेयस का फॉर्म लौट आया तो ईशान किशन की टॉप-6 बल्लेबाजों में जगह नहीं बनती और इससे नीचे उनको खिलाया नहीं जा सकता.''

 वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में लौटे अय्यर

publive-image

ईशान किशन (Ishan Kishan) को जल्द ही बड़ी पारी खेलनी होगी. क्योंकि विश्व कप से पहले धीरे- धीरे टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अपनी फॉर्म में लौटते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में ईशान को खराब प्रदर्शन की वजह से बाहर बैठना पड़ सकता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मुकाबले में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अर्धतकीय पारी खेलकर फॉर्म में लौटने के संकेत दें दिए हैं. जो कि विश्व कप से पहले काफी अच्छी खबर हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्होंने खबर लिखने तक 78 गेंदों में 90 रन बना डाले हैं.

यह भी पढ़ेवर्ल्ड कप 2023 से पहले ऑटो ड्राइवर के बेटे की चमकी किस्मत, अचानक हुई टीम इंडिया में एंट्री, इस घातक खिलाड़ी को किया रिप्लेस

shreyas iyer ISHAN KISHAN IND vs AUS 2023