IPL में लगी फटकार, T20 वर्ल्डकप से भी बाहर, सिर्फ 25 की उम्र में इस भारतीय खिलाड़ी के करियर पर लगा ब्रेक!

Published - 28 Apr 2024, 09:31 AM

IPL में लगी फटकार, T20 World Cup 2024 से भी बाहर, सिर्फ 25 की उम्र में इस भारतीय खिलाड़ी के करियर पर...

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया को जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है. मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा अब से कुछ दिनों में की जाएगी. आईपीएल 2024 में सभी खिलाड़ियों का ऑडिशन भी लिया जा रहा है. जिसमें 25 साल का एक खिलाड़ी लगातार पिछड़ता हुआ नजर आया है. संभवतः उसे आगामी विश्वकप में मौका भी मिलना संभव नहीं है.

T20 World Cup 2024 के लिए इस खिलाड़ी पर लटकी तलवार

  • मालूम हो कि मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ईशान किशन का प्रदर्शन मौजूदा सीजन में कुछ खास नहीं रहा है. अब तक उन्होंने हर मैच में निराश किया है.
  • यही वजह है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया में जगह बनाना उनके लिए मुश्किल है.
  • बता दें कि आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले ईशान किसान से यही उम्मीद थी.
  • वह अच्छा प्रदर्शन करके टीम इंडिया में जगह बनाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि बीसीसीआई ने ईशान को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था.

ईशान किशन को भी बीसीसीआई ने दिया झटका

  • आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने के कारण ईशान को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था.
  • तब चर्चा थी कि ईशान किशन आईपीएल 2024 में जरूर अच्छा प्रदर्शन करेंगे. साथ ही बीसीसीआई को आईना दिखाएंगे और अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया में दोबारा एंट्री लेंगे.
  • इतना ही नहीं वह अच्छा प्रदर्शन करके टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए इन ब्लू में जगह भी बना लेंगे.
  • लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. इसके उलट ईशान के प्रदर्शन में और गिरावट देखने को मिली. ऐसे प्रदर्शन को देखने के बाद इस बात की पूरी संभावना है कि किशन को वर्ल्ड कप के बाद भी जल्द ही टीम इंडिया में मौका नहीं मिलेगा.

आईपीएल 2024 में ईशान किशन का प्रदर्शन

  • अगर 25 साल के खिलाड़ी ईशान किशन के आईपीएल 2024 करियर की बात करें तो कुल मिलाकर झारखंड के इस विकेटकीपर का फॉर्म इस आईपीएल सीजन में खराब है.
  • वह अब तक खेले 9 मैचों में 212 रन ही बना सके हैं. उनका औसत 23.56 और स्ट्राइक रेट 165.63 है.
  • उनके टी20 इंटरनेशनल प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक खेले 32 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 25.66 की औसत और 123.38 के स्ट्राइक रेट से 796 रन बनाए हैं.
  • उन्होंने अब तक इस फॉर्मेट में कोई शतक नहीं लगाया है. उनका उच्चतम स्कोर 89 रन है. टी-20 इंटरनेशनल में ईशान ने 12 कैच और 3 स्टंपिंग की है

ये भी पढ़ें: संजू-केएल बाहर, गिल और यश दयाल को मौका, जहीर खान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी 15 सदस्यीय टीम

Tagged:

ISHAN KISHAN team india IPL 2024 T20 World Cup 2024
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर