Ishan Kishan: टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) लंबे समय से बाहर बाहर चल रहे हैं. उन्होंने मानसिक थकान के चलते बीसीसीआई से रेस्ट लिया थी. उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया था कि वह जोरदार वापसी करने के लिए मैदान पर कड़ा अभ्यास कर रहे थे.
वहीं अब इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों टेस्ट सीरीज में ईशान की जरूरत भारतीय टीम को पड़ सकती है. बीसीसीआई आगामी 3 टेस्ट मैचों के लिए जल्द नई टीम का ऐलान कर सकता हैं. जिसमें किशन इस प्लेयर को रिप्लेस कर सकते हैं.
तीसरे टेस्ट में Ishan Kishan की हो सकती है वापसी
ईशान किशन (Ishan Kishan) की इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में वापसी हो सकती है. उन्हें केएल राहुल (KL Rahul) की जगह स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. लोकेश राहुल हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में इंजरी का शिकार हो गए थे.
जिसकी वजह से उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ा. उनका तीसरे टेस्ट में खेल पाना भी मुश्किल नजर आ रहा हैं. जिसकी वजह से बीसीसीआई नई टीम का ऐलान करते हुए धाकड़ बल्लेबाज ईशान किशन को मौका दें सकती है. ईशान भी केएल राहुल की तरह किसी बैटिंग ऑर्डर में खेलने के लिए पूरी तरह सक्षम है.
ईशान का कुछ ऐसा रहै हैं टेस्ट करियर
ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. तब से उन्हें कोई मौका नहीं दिया, रेस्ट के चलते अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके.
ईशान को भारतीय टीम के लिए वनडे और टी20 मैच अधिक खेलते हैं. जिसकी वजह से उन्हें टेस्ट क्रिकेट में खेलना मौका कम ही मिलता है. उन्होंने पिछले साल ही वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था. उस दौरान उन्हें 2 टेस्ट मैचों में खेलने का अवसर मिला. इस दौरान उनके बल्ले से 78 रन निकले. इस जिसमें 52 रनों की अर्धशतकीय पारी शामिल है.
यह भी पढ़े: ईशान किशन के लिए टीम इंडिया के सभी दरवाजे हुए बंद, इस वजह से BCCI और द्रविड़ नहीं देना चाहते मौका