New Update
Ishan Kishan: टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) अपनी गलती की वजह से टीम से बाहर हो गए थे. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें सालाना क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
मानसिक थकान का बहाना बनाने वाले ईशान किशन को टीम इडिया में मौके मिलने बंद हो गए. उन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर भी शामिल नहीं किया गया. लेकिन, रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें ईशान किशन को श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज में वापसी की चांस मिल सकता है.
हो सकती है Ishan Kishan की वापसी
- ईशान किशन (Ishan Kishan) फिलहाल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. आईपीएल के बाद वह अपनी फैमली के साथ समय बिता रहे हैं.
- जबकि दूसरी तरफ टीम इंडिया विश्व कप 2024 के बाद शेड्यूल काफी टाइट रहने वाला है.
- भारत जिम्बाब्वे के साथ श्रीलंका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीक, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ क्रिकेट खेलना है.
- ऐसे में सीनियर खिलाड़ी पंत को आराम दिया जाता है तो लंका दौरे पर ईशान किशन को विकेटकीपर के तौर पर बैक किया जा सकता है.
चर्चा में हैं ईशान किशन
- जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया चुका है. उन 15 सदस्यीय प्लेयर्स में ईशान का नाम नहीं है.
- जिसके बाद से ही वह चर्ता का केंद्र बने हुए हैं. इस पर बहस तेज हो गए हैं क्या उनकी टीम से प्रमानेट छुट्टी हो गई है.
- लेकिन, ऐसी कोई बात नहीं है. वह वीवीएस लक्ष्मण के नेतृत्व में NCA में पुनर्वास स गुजर रहे हैं.
- उन्हें आगामी सीरीजों में टीम इंडिया में चुना जा सकता है. फिलहाल वह अपनी फॉर्म तलाश रहे हैं. आईपीएल सीजन भी कोई खास नहीं रहा.
इस वजह से करियर पर मंडराया खतरा
- बीसीसीआई से पंगा लेने पर ईशान किशन (Ishan Kishan) के करियर पर खतरा मंडराने लगा था.
- उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर अपना नाम वापर ले लिया था. उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ भी नजर नहीं आए.
- बीसीसीआई उनकी इस हरकर से खफा हो गई और उनका सालाना अनुबंध से नाम साफ कर दिया.
- जिसके बाद ईशान वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी गई, लेकिन उन्होंने अपनी मनमानी चलाई.
- उन्हें हार्दिक पांड्या के साथ बड़ौदा में आईपीएल 2024 की तैयारी करते हुए देखा गया, तब से उनके करियर पर खतरे के बादल मंडराने लगे
यह भी पढ़े: अजीत अगरकर के इस फैसले ने भारत के दूसरे धोनी का करियर किया खत्म, जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने लायक भी नहीं समझा