बांग्लादेश को रौंदने के लिए अकेला ही बहुत है भारत का ये खिलाड़ी, घर में घुसकर कर चुका है बांग्ला टाइगर का सफाया

Published - 15 Oct 2023, 11:19 AM

Ishan Kishan , IND vs BAN, Team Indian

IND vs BAN: वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान से 7 विकेट से हारने के बाद टीम इंडिया को अगली चुनौती बांग्लादेश से मिलने वाली है. आपको बता दें कि 19 अक्टूबर को पुणे के मेगा इवेंट में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाएगा. यह मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. संभावना है कि इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक खिलाड़ी को मौका मिल सकता है. आपको बता दें कि इस खिलाड़ी को पाकिस्तान के खिलाफ टीम में मौका नहीं दिया गया था. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ को मौका मिल सकता है. इसका मुख्य कारण बांग्लादेश के खिलाफ खिलाड़ी का प्रदर्शन है.

IND vs BAN मैच में इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

Ishan Kishan

भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN)मैच में जिस खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है वह कोई और नहीं बल्कि ईशान किशन हैं. मालूम हो कि ईशान को पाकिस्तान के खिलाफ मौका नहीं मिला था. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ आपको मौका मिल सकता है. इसके पीछे का कारण ईशान द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ लगाया गया दोहरा शतक है. बता दें कि पिछले साल बांग्लादेश दौरे पर गई भारतीय टीम और बांग्लादेश टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन ईशान इस मंच पर चमके थे.

बांग्लादेश के खिलाफ ठोके थे 210 रन

Ishan Kishan

गौरतलब है कि ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ(IND vs BAN) तीसरे वनडे में इतिहास रचा था. ईशान ने महज 126 गेंदों में 200 रन पूरे कर लिए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 23 चौके और 9 छक्के निकले. इस दोहरे शतक के साथ ही ईशान ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. ओवरऑल की पारी की बात करें तो वह 131 गेंदों में 210 रन बनाकर आउट हुए. इस तूफानी पारी में उन्होंने 24 चौके और 10 छक्के लगाए. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच में टीम मैनेजमेंट इस पारी को जरूर ध्यान में रखेगी. हालांकि, अगर इशान टीम में शामिल होते हैं तो किस खिलाड़ी को बाहर जाना पड़ेगा ये देखने वाली बात होगी.

अब तक ऐसा रहा है ईशान किशन का अंतरराष्ट्रीय करियर

ईशान किशन के अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 19 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. इन 19 मैचों में ईशान ने 776 रन बनाए हैं. इस दौरान 24 साल के खिलाड़ी का औसत 48.5 और स्ट्राइक रेट 106.74 रहा. वनडे फॉर्मेट में ईशान के नाम 1 शतक है. इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में ईशान ने 7 बार पचास रन का आंकड़ा पार किया है. वनडे फॉर्मेट में ईशान किशन का उच्चतम स्कोर 210 रन है.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली के चहेते का बेंच पर ही करियर बर्बाद रहे हैं रोहित शर्मा, वर्ल्ड कप के बीच ही करेगा संन्यास का ऐलान

Tagged:

ISHAN KISHAN team india IND vs BAN bangladesh cricket team
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर