IND vs ENG: दूसरे टी20 मैच में बने 11 बड़े रिकॉर्ड, ईशान किशन ने अपने नाम किया बड़ा कीर्तिमान

Published - 14 Mar 2021, 05:18 PM

IND vs ENG: ईशान किशन ने लगाया शानदार अर्धशतक, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय बल्लेबाज

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच खेला गया. जहाँ पर टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद इंग्लैंड की टीम ने 164 रन बनाये. इस लक्ष्य का पीछा भारतीय टीम ने 7 विकेट से कर लिया. इस मैच में कुल 11 रिकॉर्ड बने हैं. जिसमें ईशान किशन ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

यहाँ पर देखें मैच में बने 11 बड़े रिकॉर्ड

Team India

1. भारत की इंग्लैंड के खिलाफ यह 8वीं जीत थी. इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 15 मैच खेले गए थे, जिसमे इंग्लैंड ने 8 मैच जीते थे और भारत ने 7 मैच जीते हुए थे.

2. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत की इंग्लैंड के खिलाफ यह पहली जीत थी. इससे पहले इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला गया था, जिसे इंग्लैंड टीम ने जीता था.

3. श्रेयस अय्यर ने इस मैच में 4 रन बनाते ही, टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अपने 500 रन पूरे कर लिए हैं. वह भारत के लिए टी-20 में 500 रन बनाने वाले 9वें बल्लेबाज बने हैं.

4. ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने आज भारत के लिए अपना टी-20 डेब्यू किया है. वह क्रमशः भारत के लिए टी-20 में डेब्यू करने वाले 84वें और 85वें खिलाड़ी बने हैं.

5. ईशान किशन ने आज भारत के लिए 32 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली. यह उनका टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला अर्धशतक था.

6. अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में केएल राहुल तीसरी बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं.

7. टी-20 में केएल राहुल:

पहली 40 पारियां : एक डक

अगली 3 पारियां : दो डक

8. विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 12000 रन बनाने वाले तीसरे कप्तान हैं. ऐसा करने वाले अन्य दो कप्तान रिकी पोंटिंग और ग्रीम स्मिथ हैं.

9. टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में भारत के लिए अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज : 2011 में अजिंक्य रहाणे बनाम इंग्लैंड आज, ईशान किशन बनाम इंग्लैंड

10. विराट कोहली ने आज अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का 26वां अर्धशतक बनाया.

11. विराट कोहली ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए 26 पचास प्लस स्कोर बना लिए हैं. रोहित शर्मा के नाम 25 पचास प्लस स्कोर है. रोहित ने टी-20 में भारत के लिए 21 अर्धशतक और 4 शतक बनाए हुए हैं.

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड क्रिकेट टीम' ईशान किशन