New Update
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी. टेस्ट सीरीज के बाद दोनों के बीच टी20 सीरीज होगी. टी20 सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी. टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान जल्द ही किया जाएगा. इस दौरान स्क्वाड को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है, जिसके मुताबिक एक खिलाड़ी टी20 सीरीज में वापसी करने जा रहा है. यह खिलाड़ी पिछले 9-10 महीनों से टीम इंडिया से बाहर है. लेकिन अब वह वापसी करने जा रहा है. कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?
IND vs BAN टी20 सीरीज से होगी इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी
- ईशान किशन भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हैं. वह भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर भी हैं। लेकिन उन्होंने पिछले एक साल में भारत के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेला है.
- ईशान ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 28 नवंबर 2023 को खेला था. बीसीसीआई के निर्देशों की अनदेखी से उन्हें मुख्य टीम में जगह नहीं मिली.
- लेकिन अब उन्होंने अपनी गलती सुधारने की कोशिश कर रहे हैं. संभावना है कि उन्हें जल्द ही मुख्य टीम में खेलने का मौका दिया जाएगा.
- फिलहाल भारतीय टीम बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है.
ईशान किशन शानदार प्रदर्शन कर खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा
- वहीं इसके बाद भारतीय टीम बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलेगी. इन मैचों में ईशान किशन को मौका मिलने की संभावना है.
- अगर ऋषभ पंत टी20 सीरीज में आराम करते है तो उनकी जगह किशन को मौका मिलने की संभावना है. ऋषभ पंत मौजूदा समय में भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं.
- भारत को अभी टेस्ट मैच खेलना है. तो ऐसी संभावना है की लंबे टेस्ट मैच के कार्यक्रम को देखते हुए ऋषभ पंत को आराम मिल सकता है, जिसके बाद ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है.
हालिया प्रदर्शन से मचाया कोहराम
- अगर इस तीन टी20 सीरीज में ईशान किशन को मौका मिलता है तो इशान किशन करीब 9-10 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे.
- बीसीसीआई के नियमों का उल्लंघन करने के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. लेकिन हाल के दिनों में ईशान ने घरेलू क्रिकेट खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है.
- उन्होंने दलीप ट्रॉफी टीम में इंडिया सी के लिए खेलते हुए 126 गेंदों पर 111 रन बनाए. इस मैच में ईशान ने भी गेंदबाजी की है. इसे पहले उन्होंने बूची बाबू में भी कहर बरपाया.
- ऐसे में किशन भारतीय टीम में वापसी करने की संभावना बढ़ गई है.