एमएस धोनी के CSK छोड़ने के बाद ऋषभ पंत नहीं, ये खिलाड़ी बनेगा विकेटकीपर, 3 बार जीत चुका है IPL खिताब

author-image
Nishant Kumar
New Update
MS Dhoni के CSK छोड़ने के बाद ऋषभ पंत नहीं, ये खिलाड़ी बनेगा विकेटकीपर, 3 बार जीत चुका है IPL खिताब

एम एस धोनी (MS Dhoni) के आईपीएल 2025 में संन्यास लेने की संभावना है. वह चेन्नई सुपर किंग्स के साथ विकेटकीपर के रूप में जा सकते हैं. अगर बीसीसीआई नीलामी में 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत देती है तो चेन्नई धोनी को अपने साथ बनाए रखेगी. यदि नहीं, तो इस बात की अधिक संभावना है कि माही को रिहा कर दिया जायेगा.

ऐसे में चेन्नई में इस दिग्गज की जगह कौन ले सकता है. ये सवाल काफी समय से है. ज्यादातर फैंस के मन में इसका जवाब होगा ऋषभ पंत, जो आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स में माही की जगह ले सकते हैं. लेकिन पंत नहीं बल्कि एक और खिलाड़ी है, जो यहां विकेटकीपर बन सकता है. कौन है ये खिलाड़ी आइए आपको बताते हैं

MS Dhoni को रिप्लेस कर सकता है ये विकेटकीपर

  • आपको बता दें कि आईपीएल 2024 को एमएस धोनी( MS Dhoni) के लिए आखिरी माना जा रहा था. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें अगले साल भी खिलाना चाहती है.
  • हालांकि, अगले साल से पहले एक मेगा विकल्प आने वाला है, जिसके तहत सिर्फ चार खिलाड़ियों को ही टीम में बरकरार रखा जा सकेगा.
  • ऐसे में चेन्नई समेत कई टीमों ने बीसीसीआई के सामने मांग रखी है कि रिटेन किए गए खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाई जाए.
  • अगर बीसीसीआई ने यह मांग मान ली तो धोनी आईपीएल 2025 में खेलते नजर आएंगे. अगर ऐसा नहीं हुआ तो चेन्नई उन्हें रिलीज कर देगी.
  • फिर यह किसी और विकेटकीपर पर दावा ठोकता नजर आएगा. इस बात की पूरी संभावना है कि चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस माही की जगह ऋषभ पंत पर विचार कर रहे हैं.

इशान किशन ले सकते जगह

  • हालांकि, इस बात की पूरी संभावना है कि ऋषभ पंत चेन्नई सुपर किंग्स में एमएस धोनी( MS Dhoni) की जगह नहीं लेंगे. तो वो कौन हो सकता है, जो माही की जगह ले सकता है.
  • इस सवाल का जवाब देखें तो कई नाम सामने आएंगे. लेकिन सबसे सटीक नाम इशान किशन का है, जो माही की जगह ले सकते हैं.
  • साथ ही वह पंत की तरह खेलने वाले विकेटकीपर भी हैं. झारखंड के इस खिलाड़ी की खेलने की क्षमता भी माही और ऋषभ के समान रही है.

इशान किशन को मुंबई रिलीज कर सकती

  • गौरतलब है कि इशान किशन आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. लेकिन आईपीएल 2025 के मेगा विकल्प से पहले पूरी संभावना है कि किशन को मुंबई इंडियंस रिलीज कर सकती है.
  • अगर मुंबई इंडियंस किशन को रिलीज कर देती है तो इस बात की काफी संभावनाएं हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स किशन को खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर ले.
  • अगर आईपीएल 2025 में माही ( MS Dhoni)की जगह किशन विकेट के पीछे नजर आएं तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी.

यह भी पढ़ें :दिलीप ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान, रोहित-विराट बुमराह बाहर, शुभमन गिल बने कप्तान, 61 खिलाड़ियों को मौका

MS Dhoni csk ISHAN KISHAN IPL 2025