टी20 वर्ल्ड कप से पहले रोहित-अगरकर का पसीजा दिल, ईशान किशन की कराई टीम इंडिया में वापसी

Published - 07 Mar 2024, 12:18 PM

ishan-kishan-likely-to-get-place-in-team-india-for-t20-world-cup-2024

Ishan Kishan: बीसीसीआई ने हाल ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर हर किसी के होश उड़ा दिए. ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को दूध में पड़ी मक्खी की तरह बोर्ड ने बाहर निकाल फेंका. जिसका यही अर्थ है कि चयनकर्ता इन दोनों ही खिलाड़ियों से खुश नहीं हैं. इन दोनों की जगह केंद्रीय अनुबंध में शामिल खिलाड़ियों को ही पहली प्राथमिकता दी जाएगी. टी20 वर्ल्ड कप के नजरिए से देखा जाए तो श्रेयस को वैसे भी इस टूर्नामेंट में मौका मिलना मुश्किल था.

लेकिन ईशान को इस आईसीसी टूर्नामेंट में जगह मिल सकती थी. लेकिन केंद्रीय अनुबंध से बाहर किये जाने के बाद उनकी उम्मीदें कम हो गयी हैं. लेकिन इस युवा विकेटकीपर खिलाड़ी पर अभी भी रोहित शर्मा और अजीत अगरकर रहम खा सकते हैं और टीम इंडिया में वापसी करा सकते हैं.

Ishan Kishan की टीम इंडिया में वापसी पक्की!

Ishan Kishan

मालूम हो कि टीम इंडिया को जून में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया में विकेटकीपर के लिए ईशान किशन (Ishan Kishan) और जितेश शर्मा के बीच कड़ी टक्कर है. ईशान के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद जितेश शर्मा विकेटकीपर की रेस में आगे हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि ईशान को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिलेगी.

अगर उन्हें भारतीय टीम में वापसी करनी है तो आगामी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके दिखाना होगा. दूसरे विकेटकीपर के रूप में चयनकर्ता के पास ईशान एक बड़े विकल्प हैं, जो रन बनाने के साथ ही अपनी विकेटकीपिंग से भी खतरनाक साबित हो सकते हैं. क्योंकि ऋषभ पंत लंबे समय से टीम से बाहर हैं. ऐसे में सीधे उन्हें किसी बड़े टूर्नामेंट में कमबैक देकर कप्तान रोहित शर्मा रिस्क नहीं लेना चाहेंगे.

टी20 वर्ल्ड कप का चयन आईपीएल के आधार पर किया जाएगा

Ishan Kishan

आपको बता दें कि जून में होने वाले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खिलाड़ियों की फॉर्म के लिहाज से आईपीएल 2024 काफी अहम है. मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया में खिलाड़ियों का चयन आईपीएल कि फॉर्म के आधार पर ही होगा. ऐसे में अगर ईशान किशन (Ishan Kishan) अच्छा खेल दिखाकर चयनकर्ता का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं. तो वह मेगा इवेंट के लिए टीम में जगह जरूर बनाएंगे.

बता दें कि कई खिलाड़ियों का चयन तय माना जा रहा है. इनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह का चुना जाना लगभग तय है. बाकी खिलाड़ियों का चयन आईपीएल के आधार पर किया जाएगा. ऐसे में ईशान के पास खुद को साबित और टीम इंडिया में दोबारा एंट्री का सही मौका है.

अब तक ऐसा रहा है Ishan Kishan का आईपीएल और टी20 करियर

गौरतलब है कि ईशान किशन (Ishan Kishan) ने भारत के लिए 31 मैचों में 796 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए हैं. ईशान का सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर 89 रन रहा है. उनके आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 91 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2,324 रन बनाए हैं. इस दौरान 15 बार पंच भी बनाये गये.

ये भी पढ़ें: मां को ICU में देख रो पड़े थे आर अश्विन, तो इस बुरी हालत में चेतेश्वर पुजारा ने ऐसे की थी मदद, पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Tagged:

ISHAN KISHAN team india Rohit Sharma T20 World Cup 2024
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर