Dhruv Jurel: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने टीम इंडिया में डेब्यू किया. उत्तर प्रदेश से आने वाले 23 साल के खिलाड़ी ने अपने पहले ही इंटरनेशनल मैच में हर किसी को अपना दीवाना बना लिया . उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 104 गेंदों में 2 चोक और 3 छक्कों की मदद से 46 रनों की पारी खेली.
यह पारी उन्हें टीम में स्थाई जगह बनाने में जरूर मदद करेगी. लेकिन ध्रुव की शानदार बल्लेबाजी के चलते टीम इंडिया से तीन विकेटकीपर खिलाड़ियों का रास्ता बंद हो सकता है.अधिक संभावना है कि 23 साल के खिलाड़ी की वजह से इन तीनों खिलाड़ियों को जगह मिलना मुश्किल हो जाए . आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये तीन खिलाड़ी?
Dhruv Jurel की वजह से इन 3 विकेटकीपरों का करियर खत्म!
केएस भरत
ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) की 46 रनों की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया से जिस पहले खिलाड़ी का रास्ता बंद हो जाएगा वह कोई और नहीं बल्कि केएस भरत हैं. बता दें कि भरत को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो मैचों में मौका मिला था. लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद लचर रहा. उन्होंने बल्ले से सभी को निराश किया.
ऐसे ही टीम ने तीसरे मैच में ध्रुव को आजमाया, जिसे उन्होंने दोनों हाथों से लपका . अधिक संभावना है कि भरत को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी मैचों में मौका न मिले. साथ ही पूरी संभावना है कि इस सीरीज के बाद भरत को टीम इंडिया से बाहर कर दिया जाएगा. अगर ऐसा हुआ तो विशाखापत्तनम में टीम इंडिया के लिए ये उनका आखिरी मैच था.
ये भी पढ़ें : VIDEO: रवींद्र जडेजा ने सरफराज खान को करवाया RUN-OUT, तो गुस्से में रोहित शर्मा ने फेंकी टोपी, दी गंदी-गंदी गालियां
ईशान किशन
ध्रुव जुरेल(Dhruv Jurel) की शानदार पारी का असर सिर्फ केएस भरत पर ही नहीं पड़ेगा. यह पारी ईशान किशन के लिए टीम इंडिया में वापसी के लिए बड़ा खतरा है. आपको बता दें कि ईशान पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से आराम चाहते थे, जिसके बाद से उन्हें मौका नहीं मिला है.
ईशान की जगह बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ भरत और ध्रुव को विकेटकीपर खिलाड़ी चुना. इसमें ध्रुव ने शानदार प्रदर्शन कर विकेटकीपर पद के लिए टीम प्रबंधन के सामने बड़ी दावेदारी पेश की है. अगर वह टीम इंडिया में वापसी भी करते हैं तो उनके लिए जगह बनाना मुश्किल होगा.
ऋषभ पंत
उत्तर प्रदेश के विकेटकीपर खिलाड़ी ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) के शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में ऋषभ पंत का करियर भी खतरे में है. आपको बता दें कि पिछले साल कार दुर्घटना के बाद से पंत क्रिकेट एक्शन से बाहर हैं. उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने कई विकेटकीपर खिलाड़ियों को आजमाया. लेकिन कोई कुछ कमाल नहीं दिखा सका.
लेकिन अब ध्रुव ने विकेटकीपर की तलाश खत्म कर दी है. लेकिन अब जब पंत टीम इंडिया में वापसी करेंगे तो उनके लिए आसानी से जगह बनाना काफी मुश्किल होगा. आपको बता दें कि पंत ने 33 टेस्ट मैचों में 5 शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 2271 रन बनाए.
ये भी पढ़ें : BCCI की चेतावनी के बाद भी अकड़ में ईशान किशन, जय शाह की ये बात मानने से किया इंकार, IPL से होंगे बैन!