ईशान किशन का करियर बर्बाद करने पर तुला है उनका ही जिगरी दोस्त, दुश्मनी में बदल सकता है भाई जैसा रिश्ता

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Ishan Kishan का करियर बर्बाद करने पर तुला है उनका ही जिगरी दोस्त, दुश्मनी में बदल सकता है भाई जैसा रिश्ता

Ishan Kishan: टीम इंडिया (Team India) के बाएं हाथ के हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को लगातार मौके नहीं दिए जा रहा है. विश्व कप 2023 में शुभमन गिल की वापसी के बाद ईशान को प्लेइंग-XI से बाहर का रास्ता दिखा दिया. ऐसा ही कुछ उनके साथ द्विपक्षीय सीरीज में देखने को मिल रहा है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 मैचों टी20 सीरीज शुरुआती मुकाबलों में खिलाकर ईशान को बाहर बैठा दिया. अफ्रीका दौरे पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अभी तक किशन को मौका नहीं दिया. उनके करियर के पीछे कोई और नहीं बल्कि उनका जिगरी दोस्त आड़े रहा है. जिसकी वजह से ईशान एकादश में पूरी तर फीट नहीं बैठ पा रहे हैं.

Ishan Kishan के करियर में बाधा बना उनका दोस्त 

publive-image

नई जनरेशन में ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम इंडिया के सबसे उबरते खिलाड़ियों में एक है. जो भविष्य में भारत के लिए लंबा क्रिकेट खेल सकते हैं. लेकिन बड़ा सवाल यह कि ईशान एकादश में अपनी परमानेंट जगह नहीं बना पा रहे हैं. ऐसा नहीं कि उन्होंने मौका मिलने पर रन नहीं बनाए हो. ईशान ने मौका मिलने पर अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी है.

उसके बावजूद भी उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है. ईशान के लिए मुश्कल यह है कि दोस्त शुभमन गिल (Shubman Gill) होते हुए ओपनिंग करने का मौका नहीं मिल सकता. यह बात तय है. क्योंकि गिल अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम में जगह पक्की कर ली है. जबकि मध्य क्रम में श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और केएल राहुल कब्जा जमा रखा है.

 टीम में कैसे फिट होंगे ईशान किशन

ishan kishan

टीम इंडिया में खिलाड़ियों की पोजिशन फीट है कि कौन-सा खिलाड़ी किस  स्थान पर खेलेगा?  शुभमन गिल कप्तान  रोहित शर्मा के साथ ओपन करते हैं. तीन नंबर विराट कोहली खेलते हैं. जबकि अय्यर नंबर-4 पर नजर आते है.उसके बाद  5 स्थान केएल राहुल को बैटिंग छठें पर जडेजा का स्लॉट फिक्स है. फिनिशर के रुप में रिंकू, सूर्या और पांड्या मौजूद हैं.

ऐसे में ईशान किशन (Ishan Kishan) कहां फीट किया जाए. ये अपने आप में टीम मैनेजमेंट के लिए एक बड़ा सवाल है? हालांकि पहले ईशान को टीम में विकेटकीपर के तौर पर शामिल कर लिया जाता था. लेकिन अब बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा की एंट्री चुकी है. जिन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेलकर अपनी जगह पक्की कर ली है. मानो ऐसा लगता है कि ईशान को स्क्वाड में केवल पानी पिलाने किए रखा जाता.

यह भी पढ़ेW,W,W… वायुसेना के जवान ने अफ्रीका में मचाया भौकाल, 30 साल की उम्र में टीम इंडिया में एंट्री का ठोका दावा

indian cricket team ISHAN KISHAN shubman gill