भारत का दूसरा Ambati Rayudu बनकर रह गया ये खिलाड़ी, अब सिर्फ IPL के सहारे जिंदगी पड़ेगी गुजारनी  
भारत का दूसरा Ambati Rayudu बनकर रह गया ये खिलाड़ी, अब सिर्फ IPL के सहारे जिंदगी पड़ेगी गुजारनी  

Ambati Rayudu: पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने अपने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया में जगह बनाई। उन्होंने भारत के लिए मिडिल ऑर्डर में शानदार प्रदर्शन कर खुद को सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी बनाया। लेकिन 2019 के विश्व कप में बीसीसीआई ने उन्हें मौका देकर उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उन्हें मौका जरूर दिया गया।

लेकिन उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया। उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया गया, जिसके बाद उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म कर संन्यास ले लिया। अब एक और भारतीय खिलाड़ी भी ऐसा कुछ कर सकता है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं

Ambati Rayudu की राह पर चला ये खिलाड़ी

  • आपको बता दें कि जिस खिलाड़ी के अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) की राह पर चलने के कयास लगाए जा रहे हैं
  • वह कोई और नहीं बल्कि झारखंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन हैं, जिन्हें पहले बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटाया और फिर टीम इंडिया के लिए उनके दरवाजे बंद कर दिए।
  • हालांकि, बीसीसीआई ने उन्हें टीम इंडिया में वापसी के लिए दलीप ट्रॉफी में मौका दिया है। लेकिन इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद उनकी भारतीय टीम में वापसी मुश्किल है।

ईशान किशन को मौका मिलना मुश्किल

  • ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि भारत के पास विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत हैं। यह तो सभी जानते हैं कि पंत सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया की पहली पसंद हैं।
  • साथ ही टेस्ट में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल हैं। टी20 और वनडे में क्रमश: भारत की पसंद संजू सैमसन और केएल राहुल हैं।
  • इन सब बातों के आधार पर यह कहना गलत नहीं होगा कि किशन को भारत के लिए मौका नहीं मिलेगा। इसी वजह से कहा जा रहा है कि किशन अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) जैसा कदम उठा सकते हैं।

ऐसा रहा है ईशान किशन का करियर

  • अगर उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो 26 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने भारत के लिए अब तक 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 मैच खेले हैं।
  • उन्होंने टेस्ट में 78, वनडे में 933 और टी20 में 796 रन बनाए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम 1 शतक और 14 अर्धशतक दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें : मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका, इन 2 खिलाड़ियों ने रिटेन होने से किया मना