वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के बाद टूट गए हैं ईशान किशन, जल्द करेंगे संन्यास का ऐलान! खुद किया बड़ा खुलासा

Published - 18 Feb 2024, 05:43 AM

वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के बाद टूट गए हैं Ishan Kishan, जल्द करेंगे संन्यास का ऐलान! खुद किया ब...

भारतीय युवा ईशान किशन (Ishan Kishan) की इस समय खूब चर्चा हो रही है। हर कोई ये जानने को उत्सुक है कि कभी टीम इंडिया का भविष्य कहा जाने वाला ये खिलाड़ी अब कहां गायब हो गया है। शारीरिक रूप से फिट होने के बावजूद वह क्रिकेट से दूर हैं। ऐसे में आए दिन उन्हें लेकर कोई न कोई खबर सामने आती रहती है। इसी कड़ी में ईशान किशन को लेकर एक बड़ा अपडेट मिला है। एक प्रतिष्ठित मीडिया हाउस ने खबर दी है कि वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार ने युवा विकेटकीपर (Ishan Kishan) को झकझोर कर रख दिया है।

वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार से टूटे Ishan Kishan

Ishan Kishan

इंडियन एक्सप्रेस ने ईशान किशन (Ishan Kishan) को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया है कि क्यों युवा बल्लेबाज ने क्रिकेट से दूरी बनाई हुई थी। इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से मिली खबर के मुताबिक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच भारत के हारने के बाद ईशान किशन टूट गए थे। इसलिए उन्होंने खुद को मानसिक रूप से फिट रखने के लिए ब्रेक लिया है। साथ ही इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ईशान किशन बड़ौदा में अपने परिवार के साथ 2BHK फ्लैट किराए में लेकर रह रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि,

"ब्रेक से उन्हें फायदा हुआ है। उन्होंने वड़ौदरा में एक फ्लैट किराए पर लिया है। बड़े भाई को छोड़कर उनका पूरा परिवार उनके साथ रहता है। इस कठिन समय में परिवार उनका पूरा समर्थन कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद से वह लगातार यात्रा कर रहे हैं। वह हमेशा अपनी मां के हाथ का बना खाना न खा पाने को लेकर बहुत परेशान रहते थे। अब उन्हें यह दिन में तीन बार मिल रहा है। वह अपने भतीजे विराज के साथ समय बिता रहे हैं, जिससे उन्हें काफी सुकून मिल रहा है।"

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Ishan Kishan ने BCCI से मांगा है ब्रेक

Ishan Kishan

इंडिया एक्सप्रेस की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ईशान किशन (Ishan Kishan) आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद ब्रेक चाहते थे, लेकिन टीम प्रबंधन की कहने पर वह क्रिकेट खेलते रहे। इसकी वजह से वह अपने दिमाग और शरीर पर दबाव डालने लगे। इसलिए उन्होंने बीसीसीआई से कुछ समय के लिए ब्रेक की मांग की। रिपोर्ट में बताया गया,

"उन्होंने इसके बारे में कभी शिकायत नहीं की थी, लेकिन अहमदाबाद में एकदिवसीय विश्व कप फाइनल में मिली हार ने हमारे देश के अरबों लोगों की तरह उन्हें भी तोड़ दिया। वह टूर्नामेंट के तुरंत बाद ब्रेक चाहते थे, लेकिन प्रबंधन ने उन्हें खेलने के लिए कहा और उन्होंने बिना कोई सवाल पूछे ऐसा किया। उन्होंने अपने शरीर और दिमाग पर दबाव डालने की कोशिश की, लेकिन मानसिक थकान ने उसे जकड़ लिया और तभी उसने ब्रेक का अनुरोध किया।"

BCCI के निशाने पर नहीं हैं Ishan Kishan!

खबर है कि खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का फैसला इशान किशन के लिए नहीं है। भारतीय बोर्ड का मानना ​​है कि ईशान किशन (Ishan Kishan) डोमेस्टिक क्रिकेट को भी उतना ही तवज्जो देते हैं जितना कि वह अंतरराष्ट्रीय मैचों और आईपीएल को देते हैं। सूत्र ने बताया कि युवा बल्लेबाज डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में वापसी करने वाले हैं। उनका लक्ष्य आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 भारतीय टीम का हिस्सा बनने का है।

"वह बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मांगेंगे। वह भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के लिए खेलेंगे। वह आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन से भारत की टी20 विश्व कप टीम में अपनी जगह बनाना चाहते हैं। यह एक लंबी राह है, लेकिन क्रिकेट खेलने की भूख वापस आ गई है और वह तीनों प्रारूपों में खेलना चाहते हैं।"

गौरतलब है कि डीवाई पाटील 2024 के शेड्यूल का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है और न ही इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा हुई है कि ईशान किशन (Ishan Kishan) इस टूर्नामेंट में वापसी करेंगे या नहीं। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही एक्शन में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Tagged:

indian cricket team ISHAN KISHAN World Cup 2023 ind vs aus
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर