DC vs MI: पहले मैच में ही मुंबई इंडियंस के लिए आई बुरी खबर, Ishan Kishan हुए चोटिल

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL 2022: पहले ही मैच में फिफ्टी लगाकर Ishan Kishan ने किया बड़ा कारनामा, सचिन तेंदुलकर की कर ली बराबरी

Ishan Kishan: आईपीएल 2022 के महारविवार के पहले डबल हैडर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की जबरदस्त भिड़ंत चल रही है. लेकिन, ईशान किशन (Ishan Kishan) को लेकर अब मुंबई इंडियंस की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इस मुकाबले में टॉस जीतकर कप्तान ऋषभ पंत ने पहले फील्डिंग का फैसला किया था. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस को सलामी जोड़ी ने ताबड़तोड़ शुरूआत दिलाई. ईशान किशन (Ishan Kishan) आखिर तक क्रीज पर मैच फिनिश करने के लिए जमे रहे और उन्होंने अपना एक बार फिर विस्फोटक अंदाज दिखाया. हालांकि शानदार पारी खेलने के साथ ही उन्हें इंजरी का भी सामना करना पड़ा है.

मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर, चोटिल हुआ सलामी बल्लेबाज

 Ishan Kishan injured

दरअसल इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला काफी रोमांचक अंदाज में चल रहा है. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 178 रन का लक्ष्य दिया है. इस पारी में सबसे ज्यादा रन ईशान किशन और रोहित शर्मा ने बनाए. हिटमैन ने 41 रन की पारी खेली, तो वहीं किशन ने आखिरी ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए 81 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. हालांकि उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से फैंस का दिल तो जीत लिया है.

लेकिन, मुंबई इंडियंस के लिए एक बुरी खबर भी सामने आ गई है. ये मूरा मामला 20वें ओवर की अंतिम गेंद का है. क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए ईशान किशन (Ishan Kishan Injured) थे तो वहीं गेंद शार्दुल ठाकुर के हाथ में थी. इस ओवर में शार्दुल काफी महंगे साबित हुए. लेकिन, आखिरी गेंद पर उनकी यॉर्कर गेंद किशन को चोटिल कर बैठी. अनबैलेंस होने की वजह से गेंद सीधा उनके बाएं पैर में लगी और इस दौरान वो दर्द से कराहते हुए भी देखे गए.

दिल्ली के खिलाफ विकेटकीपिंग के लिए उतरे आर्यन जुयल

Aryan Juyal Replace As Wicket keeper Ishan Kishan

इंजरी के बाद Ishan Kishan की जगह मुंबई इंडियंस की ओर से विकेटकीपिंग के लिए युवा खिलाड़ी आर्यन जुयल को उतारा गया है. हालांकि उनकी चोट कितरी गंभीर है इभी इसके बारे में कोई अपडेट सामने नहीं आई है. लेकिन, टीम के लिए ये किसी बुरी खबर से कम नहीं है.

बल्लेबाजी में धमाल मचाने के बाद ईशान विकेटकीपिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे. ऐसा माना जा रहा है कि  उन्हें पैर की अंगुली में चोट लग गई है और इसलिए वह कुछ ओवर तक विकेटकीपिंग के लिए मैदान पर नहीं दिखाई दिए. इतना ही नहीं ऐसी खबर भी सामने आ रही है कि मुंबई की पारी खत्म होने के बाद उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया है.

IPL 2022