टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, WTC फाइनल से 10 दिन पहले चोटिल हुआ सबसे अहम खिलाड़ी, मैच से होगा बाहर

टीम इंडिया: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मैच 7 जून से लंदन के ओवल मैदान में खेला जाएगा. लेकिन इस महामुकाबले से महज 10 दिन पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम इंडिया का एक खिलाड़ी चोटिल हो गया है। आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर के दौरान इस खिलाड़ी की आंख में चोट लग गई थी, जो टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।

ईशान किशन चोटिल होने के बाद मैदान पर नहीं लौटे

टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, WTC फाइनल से 10 दिन पहले चोटिल हुआ सबसे अहम खिलाड़ी, मैच से होगा बाहर

आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालिफायर मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए. ईशान की चोट इतनी गंभीर थी कि बाद में वह मैदान पर नहीं लौटे और बल्लेबाजी करने भी नहीं आए। ईशान किशन को चोटिल उनकी टीम मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ने ही किया था। तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने उन्हें यह चोट दी।

इस तरह ईशान किशन को लगी चोट

टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, WTC फाइनल से 10 दिन पहले चोटिल हुआ सबसे अहम खिलाड़ी, मैच से होगा बाहर

दरअसल, ओवर खत्म होने के बाद ईशान किशन और क्रिस जॉर्डन अपनी-अपनी फील्डिंग पोजिशन पर लौट रहे थे। तभी जॉर्डन और ईशान की जोरदार टक्कर हुई और जॉर्डन की कोहनी ईशान की आंखों पर लग गई. इस घटना के बाद ईशान मैच के बीच में ही मैदान छोड़कर चले गए। इतना ही नहीं मुंबई की पारी के दौरान वह बल्लेबाजी करने भी नहीं आए।

राहुल की अनुपस्थिति में ईशान किशन पहली पसंद थे

टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, WTC फाइनल से 10 दिन पहले चोटिल हुआ सबसे अहम खिलाड़ी, मैच से होगा बाहर

मालूम हो कि टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल पहले ही चोट के कारण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में चोटिल केएल राहुल की जगह ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया। ईशान किशन ने टीम इंडिया के लिए अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है।

लेकिन राहुल की गैरमौजूदगी में ईशान किशन को पहली पसंद माना जा रहा था. ऐसे में जब ईशान किशन भी चोटिल हो गए। ऐसे में टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. अगर ईशान किशन की चोट गंभीर हो जाती है और वो इस वजह से टीम से बाहर हो जाते हैं तो यह टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका होगा.

ये भी पढ़ें:भी पढ़े: धोनी को धूल चटाएंगे हार्दिक पांड्या, फाइनल मुकाबले से पहले इस धाकड़ खिलाड़ी को दी एंट्री, गुजरात की जीत तय