अजीत अगरकर ने जिस समझा निकम्मा, उसने इंग्लैंड में अंग्रेजी गेंदबाजों की लगाई लंका, बनाए 164 रन

Published - 04 Jul 2025, 11:41 AM | Updated - 04 Jul 2025, 11:48 AM

Ajit Agarkar

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुआई वाली चयन समिति ने इंग्लैंड दौरे के लिए युवा भारतीय टीम तैयारी की है, जिसकी कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों में सौंपी गई। रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास के बाद इस सिलेक्शन कमिटी ने 23 वर्षीय बल्लेबाज को टीम का कप्तान नियुक्त करने का फैसला किया।

लेकिन इस बीच अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने टीम इंडिया के उभरते सितारे को नजरअंदाज कर सबको चौंका दिया। वहीं, अब इस खिलाड़ी ने विदेशी जमीन पर अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इंग्लिश गेंदबाजी की धुनाई करते हुए इसने 164 रन बनाए।

Ajit Agarkar ने इस खिलाड़ी को किया नजरअंदाज

भारतीय टीम इंग्लैंड (England vs India) के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैमपोयनशीप 2025-27 के तहत पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। 20 जून से शुरू हुई इस सीरीज का आगाज भारत ने पहले मैच में हार के साथ किया। इसके बाद अब दोनों टीमें बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरे मैच के लिए आमने-सामने है, जिसमें शुभमन गिल एंड कंपनी प्रभावशाली नजर आ रही है।

इस बीच इंग्लैंड दौरे से बाहर हुए एक बल्लेबाज ने विदेशी सरजमीं पर धमाल मचा दिया है। अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) द्वारा नजरअंदाज हुआ ये खिलाड़ी इंग्लिश गेंदबाजों के लिए काल साबित हुआ। अपने इस प्रदर्शन के दम पर आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब देने में भी सफल रहा।

लंबे समय से नहीं दे रहे हैं Ajit Agarkar इस खिलाड़ी को टीम में मौका

हम जिस युवा भारतीय खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) हैं। अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) द्वारा उन्हें एंडरसन ट्रॉफी 2025 से बाहर कर दिए जाने के बाद, उन्होंने इंग्लैंड में खेली जा रही काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन वन में भाग लेने का फैसला किया। टूर्नामेंट में वह नॉटिंघमशायर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

इस टीम की ओर से खेलते हुए वह काफी प्रभावशाली नजर आए और सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। यॉर्कशायर के खिलाफ खेले गए मैच में उनके बल्ले से 87 रन निकले, जबकि समर्सेट के खिलाफ वह 77 रन बना पाए। इस तरह ईशान किशन ने दो मैच की दो पारियों में कुल 164 रन जोड़े। युवा बल्लेबाज के प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस काफी खुश दिखे।

एक साल से कर रहे हैं वापसी का इंतजार

ईशान किशन (Ishan Kishan) का नाम पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट में चर्चा का विषय बना हुआ है। दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका दौरे से "मानसिक थकान" का हवाला देकर बाहर होने के बाद, उन पर घरेलू क्रिकेट खेलने का दबाव डाला गया था। बीसीसीआई ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि राष्ट्रीय टीम से बाहर होने वाले खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंट में खेलना अनिवार्य होगा।

हालांकि, उन्होंने उस अवधि में रणजी ट्रॉफी खेलने से परहेज किया, जिसके कारण उन्हें बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया गया। इस फैसले में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की महत्वपूर्ण भूमिका बताई गई थी। रिपोर्ट्स की माने तो "तकनीकी कमियों" की वजह से ईशान किशन को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया है।

क्या ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी होनी चाहिए?
0 total votes

Tagged:

ISHAN KISHAN team india Ajit Agarkar County Championship England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर