VIDEO: फ़ोटो खिंचवाने के चक्कर में ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की खबर को अनसुना कर गए ईशान किशन, फैंस के बार-बार कहने पर भी किया इग्नोर

author-image
Rahil Sayed
New Update
Ishan Kishan Ignored Rishabh Pant accident News

Ishan Kishan: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हाल ही में कार एक्सीडेंट में बुरी तरह से घायल हो गए हैं. उनको सिर, पैर और हाथ में काफी चोटें लगी हैं. पंत का घुटने में लिगामेंट फट है. ऐसे में डॉक्टरों ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पंत को ठीक होने में तीन से छह महीने लग सकते हैं.

उनके इस जानलेवा एक्सीडेंट के बाद पूरा क्रिकेट जगत कांप उठा है. फैंस समेत कई खिलाड़ी उनके ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं. लेकिन इसी बीच उनके साथी खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) उनसे संबंधित सवालों का जवाब देना भी पसंद नहीं कर रहे हैं. जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है.

Ishan Kishan ने ऋषभ पंत के एक्ससीडेंट को किया इग्नोर

Ishan Kishan

भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करके हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) इस समय रणजी ट्राफी में अपना जलवा बिखेर रहे है. वहीं मैच के दौरान उनके चाहने वाले उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए पहुंच जाते हैं. जिनके साथ ईशान खुद फ़ोन पकड़कर सेल्फी लेते हुए नज़र आते हैं.

इस बीच कुछ फेंस ने उनसे ऋषभ पंत के एक्सीडेंट का ज़िक्र भी किया. उनसे पूछा की पंत कैसे है या आपने उनसे बात की? लेकिन ईशान (Ishan Kishan) ने इन सभी बातों को नज़रअंदाज़ कर दिया और सिर्फ सेल्फी खिचवाने में अपनी रुचि दिखाई. ऐसे में इस पूरे वाक्या का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ऐसा हुआ था ऋषभ पंत का एक्ससीडेंट

Rishabh Pant Car Accident

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का शुक्रवार 30 दिसंबर की सुबह दिल्ली से अपने घर उत्तराखंड जाते हुए रुड़की के गुरुकुल नारसन क्षेत्र में भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था. पंत अपनी मां और परिवार को सरप्राइज देकर उनके साथ छुट्टियां मनाने का सोच रहे थे. वह देर रात दिल्ली से खुद ड्राइव करते हुए निकले थे. उनके साथ कार में कोई और नहीं था.

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार सुबह करीब 5:30 बजे के आस-पास पंत (Rishabh Pant) की गाड़ी दिल्ली नरसन बॉर्डर पर डिवाइडर से जा टकराई. इस हादसे में पंत की जान भी जा सकती थी. उनके माथे, हाथ, पैर पर गंभीर रूप से चोट आई है.

यह भी पढ़े: ”मैं उम्मीद नहीं कर रहा”, टीम इंडिया में मौका ना मिलने पर संजू के दोस्त का छलका दर्द, दुखी मन से कहा- मैं भारत के लिए खेलूंगा

indian cricket team Ranji trophy rishabh pant ISHAN KISHAN Ranji Trophy 2022-23